मचांदूर में भगवा झंडा विवाद पर बवाल, वायरल वीडियो से भड़का गुस्सा, विहिप-बजरंग दल और भाजपा युवा मोर्चा उतरे समर्थन में

दुर्ग, 12 सितम्बर 2025। जिले के ग्राम मचांदूर में ईद पर्व के दौरान भगवा झंडा लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद अब बड़ा रूप ले चुका है। विवाद उस वक्त तूल पकड़ गया जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक पुलिस आरक्षक आर्मी जवान कौशल निषाद से झंडा हटाने को लेकर बहस करता और कथित रूप से धमकाता नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया और हिंदू संगठनों ने विरोध जताना शुरू कर दिया।

सोमवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष राहुल टिकरिहा और दुर्ग भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव कार्यकर्ताओं के साथ कौशल निषाद के घर पहुँचे। उन्होंने जवान का समर्थन करते हुए उसके घर पर भगवा झंडा फहराया और आश्वासन दिया कि पार्टी और संगठन उसके साथ मजबूती से खड़े हैं।

जानकारी के अनुसार, ईद के मौके पर मोहल्ले में हरे झंडे लगाए गए थे। इसी बीच आर्मी जवान ने अपने घर पर भगवा झंडा लगा दिया। रात में दो पुलिसकर्मी पहुंचे और झंडा उतारने का दबाव बनाने लगे। जवान के मना करने पर कथित रूप से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की गई। वायरल वीडियो में जवान को यह कहते सुना गया कि वह आर्मी सर्विस में है, इसके बावजूद उसके साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया गया।

घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक झा से मिलकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि मचांदूर में हाल ही में बसे मुस्लिम परिवारों के दस्तावेजों की जांच की जाए और संदिग्ध लोगों के घरों की तलाशी ली जाए। संगठन का आरोप है कि क्षेत्र में असामाजिक गतिविधियों की आशंका बनी हुई है।

पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों पर जिला बदर की कार्रवाई की जा चुकी है और आधार-राशन कार्ड की जांच की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *