रायपुर में गैंगवार का वीडियो वायरल: डीडी नगर थाना क्षेत्र में दो गुटों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थरबाजी, कार से कुचलने की कोशिश भी

रायपुर (छत्तीसगढ़), 12 सितम्बर 2025।
राजधानी रायपुर में अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। पुलिस से बेखौफ बदमाश खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला रायपुरा इलाके के डीडी नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर जमकर मारपीट हुई।

खुलेआम गुंडागर्दी

जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसाए और पत्थरबाजी की। मामला इतना बढ़ गया कि एक गुट ने विरोधियों को कार से कुचलने की भी कोशिश की। इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी।

वीडियो हुआ वायरल

पूरी घटना का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि कई युवा हाथों में डंडे और पत्थर लिए एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं।

पुलिस की कार्रवाई

डीडी नगर थाना प्रभारी एस.एन. सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो को पुलिस ने संज्ञान में लिया है। बदमाशों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि—
“मामले की जांच की जा रही है। वीडियो में दिख रहे सभी आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”

अब तक दोनों पक्षों की ओर से औपचारिक रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।

बढ़ते अपराध से लोगों में डर

लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से राजधानी के लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे सरेआम मारपीट और हमला करने से भी नहीं डरते।