फिरोजाबाद के जेएस विश्वविद्यालय में छात्रों की मार्कशीट विवाद, चांसलर समेत छह पर मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद। जेएस विश्वविद्यालय, शिकोहाबाद एक बार फिर विवादों में आ गया है। बीएससी और बीए पास कर चुके दो छात्रों ने आरोप लगाया है कि डिग्री और अंक तालिका (मार्कशीट) देने के नाम पर उनसे रुपये की मांग की गई और विरोध करने पर उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी दी गई। पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर विश्वविद्यालय के चांसलर, पूर्व चांसलर, प्रो. चांसलर समेत छह लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

भेंडी थाना जसराना निवासी छात्र मनीष शर्मा ने बताया कि उसने बीएससी मैथ सत्र 2021-2024 में पास किया। जब वह मार्कशीट और डिग्री लेने गया तो विवि का कर्मचारी अजय पुत्र रोहन सिंह ने 1500 रुपये की मांग की। जबकि पहले 500 रुपये बताए गए थे। मनीष के विरोध करने पर अजय ने अपने दो साथियों अनुज यादव और हिमांशु यादव को बुलाकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी।

इसी तरह की शिकायत विकास कुमार पुत्र संजीव कुमार (निवासी भेंडी, थाना जसराना) ने भी की है, जिसने बीए पास किया है। उसने आरोप लगाया कि विवाद के दौरान उसका मोबाइल जमीन पर पटककर तोड़ दिया गया। छात्रों का कहना है कि पूर्व चांसलर डॉ. सुकेश यादव, वर्तमान चांसलर डॉ. गीता यादव और प्रो. चांसलर पीएस यादव ने भी उनसे अभद्रता की थी।

दोनों छात्रों ने पुलिस से मांग की कि उन्हें अंक तालिका और डिग्री उपलब्ध कराई जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो। शिकोहाबाद पुलिस ने उनकी तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 318 (4), 308 (2), 115 (2), 35 (2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि यह मामला शिक्षा व्यवस्था की साख पर गंभीर सवाल खड़ा करता है और निष्पक्ष जांच आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *