बाल्को मेडिकल सेंटर में होगा तीसरा छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव, 19 से 21 सितंबर तक जुटेंगे देश-विदेश के विशेषज्ञ

रायपुर, 11 सितंबर। मध्य भारत में कैंसर उपचार के क्षेत्र में अग्रणी बाल्को मेडिकल सेंटर (BMC), नई राजधानी नवा रायपुर के मेफेयर लेक रिसॉर्ट्स में 19 से 21 सितंबर 2025 तक तीसरे वार्षिक छत्तीसगढ़ कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन करेगा। इस अवसर पर ‘चूज़िंग वाइज़ली इंडिया’ की छठवीं वर्षगांठ भी मनाई जाएगी, जिसका आयोजन ecancer, टाटा मेमोरियल सेंटर मुंबई और नेशनल कैंसर ग्रिड के सहयोग से होगा।

इस बार का विषय है – “ड्राइविंग कॉमन-सेंस ऑन्कोलॉजी – मल्टी-डिसिप्लिनरी मैनेजमेंट ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल, जेनेटियोयूरिनरी और लंग कैंसर।”
तीन दिवसीय सम्मेलन में 20 से अधिक पैनल चर्चा होंगी, जिसमें पूरे भारत से 200 से अधिक ऑन्कोलॉजिस्ट और अमेरिका, ब्रिटेन, स्विट्ज़रलैंड, न्यूज़ीलैंड, सिंगापुर, लेबनान और ऑस्ट्रेलिया से 10 अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ शामिल होंगे।

डॉ. भावना सिरोही, मेडिकल डायरेक्टर, वेदांता मेडिकल रिसर्च फाउंडेशन (बाल्को मेडिकल सेंटर) ने कहा –
“हर साल इस कॉन्क्लेव के प्रति बढ़ते उत्साह को देखकर बेहद खुशी होती है। यह मध्य भारत का सबसे बड़ा शैक्षणिक मंच बन गया है। हमारे वैज्ञानिक सत्र वास्तविक चुनौतियों पर आधारित हैं ताकि वैश्विक और राष्ट्रीय विशेषज्ञों की सोच को यहां लागू किया जा सके और गुणवत्तापूर्ण कैंसर उपचार सभी के लिए किफायती और सुलभ हो।”

उन्होंने यह भी बताया कि यह कॉन्क्लेव युवा ऑन्कोलॉजिस्ट्स के लिए सीखने और विचार साझा करने का विशेष मंच है। हर साल 50 ऑन्कोलॉजी छात्रों को ट्रैवल ग्रांट दी जाती है, जिससे वे इस सम्मेलन में शामिल होकर अनुभव प्राप्त कर सकें।

इस बार पहली बार क्षेत्र में कई खास कार्यशालाएं होंगी, जिनमें शामिल हैं –

  • CAR-T सेल अफेरेसिस,
  • हेड एंड नेक कैंसर की लाइव सर्जिकल डेमोंस्ट्रेशन,
  • मिनी-ACORD रिसर्च कार्यशाला,
  • जीवन-समाप्ति देखभाल पर संवाद और कम्युनिकेशन स्किल ट्रेनिंग,
  • SBRT (स्टेरियोटैक्टिक बॉडी रेडियोथेरेपी) पर हैंड्स-ऑन वर्कशॉप।

इसके अलावा ‘वीमेन फॉर ऑन्कोलॉजी (W4O इंडिया)’ नेटवर्क मीटिंग और कैंसर प्रिवेंशन कार्यशाला भी आयोजित की जाएगी, ताकि सामुदायिक स्तर पर कैंसर रोकथाम को सशक्त किया जा सके।

पिछले साल इस कॉन्क्लेव में 1,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे। इस बार अनिल अग्रवाल फाउंडेशन, अमेरिकन सोसाइटी ऑफ क्लिनिकल ऑन्कोलॉजी, नाग फाउंडेशन, छत्तीसगढ़ हेमेटोलॉजी एसोसिएशन और छत्तीसगढ़ ऑन्कोलॉजी एसोसिएशन के सहयोग से आयोजन और भी बड़ा होने की उम्मीद है।

इच्छुक प्रतिभागी बाल्को मेडिकल सेंटर की आधिकारिक वेबसाइट www.balcomedicalcentre.com पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *