दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में मात्र 6 साल की मासूम बच्ची के साथ उसके ही दूर के रिश्तेदार ने दरिंदगी की वारदात को अंजाम दिया।
घटना 5 सितंबर की शाम की है। बच्ची अपने परिवार के साथ दुर्ग के गणेश पंडाल के पास गई थी। इसी दौरान आरोपी, जो बच्ची का रिश्ते में बड़े पापा लगता है, उसे बिस्किट खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। बच्ची के देर तक घर न लौटने पर परिवार परेशान हो उठा और हर जगह उसे खोजने लगा।
परिजन जब आरोपी की पत्नी के पास पहुंचे तो उसने मासूम के बारे में अनजान बनने की कोशिश की। बावजूद इसके रात करीब 8:30 बजे वही महिला बच्ची को मंदिर के पास लेकर आई और परिवार को यह कहकर सौंप दिया कि बच्ची भंडारे में थी। लेकिन कुछ देर बाद बच्ची ने रो-रो कर अपने साथ हुई हैवानियत की आपबीती सुनाई। यह सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवाया, जिसमें दुष्कर्म की पुष्टि हुई। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया था, लेकिन 2 दिन बाद (7 सितंबर) पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि बच्ची पहले से ही झटकों की बीमारी (एपिलेप्सी) से पीड़ित थी और इलाज जारी था। आरोपी शादीशुदा है और कातुलबोर्ड इलाके का रहने वाला है। इस घटना से पूरे इलाके में आक्रोश है और लोग पीड़ित परिवार को न्याय मिलने की मांग कर रहे हैं।
