स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव का अहिवारा में भावनात्मक स्वागत, विकास कार्यों का दिया भरोसा

दुर्ग, 10 सितम्बर 2025//
प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव जब अपनी जन्मभूमि अहिवारा पहुँचे तो पूरा क्षेत्र हर्षोल्लास से गूँज उठा। बाजे-गाजे और पारंपरिक छत्तीसगढ़ी रीति-रिवाज के साथ उनका भव्य स्वागत हुआ।

क्षेत्रवासियों ने मंत्री यादव को छत्तीसगढ़ी परंपरा अनुसार पाँच प्रकार के कांसे के बर्तन भेंट किए और उन्हें जनसेवा में और आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। मंच पर उपस्थित हर नागरिक के चेहरे पर गर्व और आत्मीयता झलक रही थी।

मंत्री यादव ने कहा—
“आज का दिन मेरे जीवन का अविस्मरणीय पल है। अपनी जन्मस्थली में, प्रियजनों और क्षेत्रवासियों द्वारा मिला यह सम्मान मेरे लिए सबसे बड़ी पूँजी है।”

उन्होंने अहिवारा और आसपास के क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए कई घोषणाएँ और आश्वासन दिए।

नागरिकों के लिए घोषित प्रमुख कार्य

  • अहिवारा से लगे बानबरद गांव के जल संसाधन कार्यालय में रेस्ट हाउस का निर्माण
  • मोहंदी में जलाशय और नंदौरी व मोहलाई जलाशय निर्माण
  • कपसदा जलाशय का जीर्णोद्धार
  • अहिवारा हाई स्कूल में डोम शेड का निर्माण
  • क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में उन्नयन, जीर्णोद्धार और अहाता निर्माण

मंत्री यादव ने स्पष्ट कहा कि शिक्षा, खेती-किसानी और जल संवर्धन से जुड़ी हर जनभावना को प्राथमिकता दी जाएगी।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की बड़ी मौजूदगी

इस अवसर पर अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति सरस्वती बंजारे, उपाध्यक्ष श्री पवन शर्मा, धमधा जि. पं. अध्यक्ष श्री लिमन साहू, पूर्व विधायक श्री लाभचंद बाफना, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्री नटवर लाल ताम्रकार, पूर्व महापौर श्रीमति चंद्रकांता मांडले, तथा श्री पुरुषोत्तम देवांगन, श्री रविशंकर, श्री सतीश साहू सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और नागरिक मौजूद रहे।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह स्वागत केवल सम्मान नहीं बल्कि क्षेत्र के विकास की उम्मीदों से जुड़ा है। मंत्री यादव का भावुक चेहरा और नागरिकों की खुशी यह संकेत दे रही थी कि यह मिलन आने वाले समय में विकास की नई कहानियाँ लिखेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *