रायपुर:
छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए DSP रैंक के 52 अधिकारियों समेत कुल 58 पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है। राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश में इंस्पेक्टर, कंपनी कमांडर, रेडियो इंस्पेक्टर, रक्षित निरीक्षक और सीनियर रिपोर्टर कैडर से हाल ही में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) कैडर में प्रमोट हुए अधिकारियों की नई पदस्थापना की सूची जारी की गई है। आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी अधिकारी अगले आदेश तक अपनी नई पदस्थापना पर अस्थायी रूप से कार्य करेंगे।
इस बड़े फेरबदल में राजधानी रायपुर से लेकर सरगुजा, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग और बस्तर तक लगभग सभी जिलों को शामिल किया गया है।
रायपुर में रमाकांत साहू को नया नगर पुलिस अधीक्षक (CSP सिविल लाइन) बनाया गया है। वहीं बृजेश कुमार तिवारी को पुलिस मुख्यालय रायपुर में DSP (ATS) विशेष शाखा की जिम्मेदारी दी गई है। सरगुजा में चंद्रशेखर ध्रुव को पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय का DSP नियुक्त किया गया है।
सूची में कई महिला अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बेमेतरा में शशिकला मरकाम, गरियाबंद में सुशील मलिक, और मुंगेली में हरविंदर सिंह को ‘बालक विरुद्ध अपराध अन्वेषण शाखा’ की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा रायपुर में स्वाति मिश्रा को डॉयल 112 की कमान दी गई है।
सरगुजा जिले में तूल सिंह पट्टायी को नगर पुलिस अधीक्षक (अम्बिकापुर) बनाया गया है, जबकि बलरामपुर, जशपुर, बलौदाबाजार और जांजगीर-चांपा में भी नए DSP की नियुक्ति हुई है।
गृह विभाग के इस आदेश ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। जिन अधिकारियों ने वर्षों तक एक ही जिले में सेवा की थी, उन्हें अब नए जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कई अधिकारी परिवार से दूर नए शहरों में पदस्थ किए गए हैं। वहीं प्रमोशन पाकर DSP बने युवा अधिकारी नई जिम्मेदारी को लेकर उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
इस फेरबदल को लेकर पुलिस विभाग के भीतर चर्चा है कि सरकार ने यह कदम आगामी प्रशासनिक चुनौतियों और कानून-व्यवस्था को और सशक्त करने के उद्देश्य से उठाया है।
