रायपुर, 10 सितंबर 2025। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गणेश विसर्जन की भक्ति और उत्साह के बीच उपद्रव का तांडव देखने को मिला। पुलिस ने समय रहते बड़ी कार्रवाई करते हुए 100 से ज्यादा युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, ये युवक विसर्जन झांकी के दौरान धारदार हथियार और नुकीले कड़े लेकर भीड़ में हमला कर रहे थे। आरोपियों के पास से करीब 20 किलो लोहे के कड़े, 15 चाकू, कैंची और सर्जिकल ब्लेड बरामद किए गए हैं। कई कड़े इतने नुकीले थे कि लोगों को चोटिल करने के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा था।
आंखों देखी गवाहियों के मुताबिक, माहौल अचानक तब बिगड़ा जब भीड़ में कुछ युवक कड़े और चाकू लहराने लगे। श्रद्धालु घबराकर इधर-उधर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने तत्काल मोर्चा संभालते हुए उन्हें काबू में कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुछ नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने उनके परिजनों को थाने बुलाकर कड़ी चेतावनी और समझाइश दी। वहीं, अन्य युवकों को जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों पर किसी भी तरह का उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
