रायपुर, 10 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में हुई छत्तीसगढ़ कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इनमें शहीद अधिकारी की पत्नी की नियुक्ति, सौर ऊर्जा नीति में संशोधन और वरिष्ठ पत्रकारों की पेंशन बढ़ाना शामिल है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (Addl SP) आकाश राव गिरेपुंजे की पत्नी स्नेहा गिरेपुंजे को राज्य पुलिस सेवा में उप पुलिस अधीक्षक (DSP) के पद पर नियुक्त किया जाएगा। आकाश राव गिरेपुंजे 9 जून को सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बम धमाके में शहीद हो गए थे। यह फैसला उनके बलिदान के प्रति राज्य सरकार की श्रद्धांजलि माना जा रहा है।
बैठक में छत्तीसगढ़ सौर ऊर्जा नीति में बड़े बदलाव को भी मंजूरी दी गई। संशोधित नीति 2030 तक प्रभावी रहेगी और इसके तहत सौर परियोजनाओं को प्राथमिकता उद्योग का दर्जा मिलेगा। निवेशकों को ब्याज सब्सिडी, जीएसटी रिइम्बर्समेंट, माइक्रो इंडस्ट्री के लिए पूंजीगत लागत सब्सिडी, बिजली व स्टाम्प ड्यूटी में छूट, और भूमि बैंक से जमीन उपलब्ध कराने जैसी कई सुविधाएँ मिलेंगी। साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांगजनों, वरिष्ठ नागरिकों और तृतीय लिंग उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन दिए जाएँगे।
कैबिनेट ने रीता शांडिल्य को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (PSC) की अध्यक्ष नियुक्त करने को भी मंजूरी दी। वह अभी तक आयोग की सदस्य और कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थीं।
वरिष्ठ पत्रकारों के लिए एक राहत भरा फैसला लेते हुए सरकार ने वरिष्ठ मीडिया कर्मी सम्मान निधि योजना के तहत मासिक पेंशन 10,000 रुपये से बढ़ाकर 20,000 रुपये कर दी। यह घोषणा 2025-26 के बजट में की गई थी और अब कैबिनेट से इसकी औपचारिक मंजूरी दे दी गई।
इन निर्णयों को सरकार ने राज्य के विकास, सामाजिक न्याय और मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा हुआ बताया।
