मुख्यमंत्री श्री साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड कमांड बैठक, नक्सल विरोधी अभियान और विकास पर गहन चर्चा

रायपुर, 09 सितंबर 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज नवा रायपुर स्थित सर्किट हाउस में यूनिफाइड कमांड की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक में नक्सल विरोधी अभियान की रणनीतियों और राज्य में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।

बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री श्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक श्री अरुण देव गौतम, अपर मुख्य सचिव (गृह) श्री मनोज कुमार पिंगुआ और मुख्यमंत्री के सचिव श्री राहुल भगत मौजूद थे। इसके साथ ही केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, आईटीबीपी, बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, भारतीय वायुसेना और छत्तीसगढ़ पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

मुख्यमंत्री ने कहा कि “नक्सल समस्या केवल सुरक्षा का मुद्दा नहीं है, बल्कि यह विकास और विश्वास से भी जुड़ी है। हमें ऐसी रणनीति अपनानी होगी, जिससे सुरक्षा बलों की कार्रवाई और गांव-गांव तक पहुंचने वाली विकास योजनाएं एक-दूसरे को मजबूत करें।”

बैठक में सुरक्षा एजेंसियों ने हाल के अभियानों की जानकारी साझा की और आने वाले महीनों में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़े कार्यों को तेज करने पर जोर दिया गया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास कार्यों की रफ्तार किसी भी हाल में धीमी नहीं पड़नी चाहिए।

यह बैठक न केवल सुरक्षा दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण रही, बल्कि इसने छत्तीसगढ़ सरकार की उस प्रतिबद्धता को भी सामने रखा, जिसमें शांति और विकास दोनों को साथ लेकर चलने का संकल्प है।