लखनऊ, 09 सितंबर 2025।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एक अदालत ने ‘आज तक’ की एंकर अंजना ओम कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का आदेश दिया है। यह मामला उनके शो ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ में 14 अगस्त 2025 को प्रसारित कार्यक्रम “भारत विभाजन का मकसद पूरा क्यों नहीं हुआ?” से जुड़ा है।
पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया कि यह कार्यक्रम “अनुचित, भड़काऊ और बेहद खराब स्वाद वाला” था, जिसका उद्देश्य दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करना था। ठाकुर ने कहा कि यह कार्यक्रम ‘आज तक’ के आधिकारिक X और YouTube चैनल पर भी अपलोड किया गया था, जिसमें कैप्शन लिखा था: “4 करोड़ मुसलमानों में से सिर्फ 96 लाख पाकिस्तान गए! भारत विभाजन का मकसद पूरा क्यों नहीं हुआ?”
शिकायत में तर्क दिया गया कि इस तरह के सवाल और आंकड़े लोगों को उकसाने और धार्मिक आधार पर सोचने के लिए मजबूर करते हैं। ठाकुर ने कहा, “यह सवाल करना कि मुसलमान पाकिस्तान क्यों नहीं गए, ऐसा है मानो आज भी उनसे यह पूछा जा रहा हो कि वे भारत में क्यों हैं। इससे असहिष्णु लोग ‘ऐतिहासिक सुधार’ की मानसिकता अपनाकर खतरनाक सोच की ओर बढ़ सकते हैं।”
शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया कि कार्यक्रम न केवल उकसाने वाला है, बल्कि ऐतिहासिक रूप से भी गलत है। ठाकुर ने कहा कि भारत के नेताओं ने उस समय ही स्पष्ट कर दिया था कि भारत किसी एक धर्म का राष्ट्र नहीं होगा, बल्कि सभी धर्मों का देश होगा।
याचिका में अदालत से अनुरोध किया गया कि यह कार्यक्रम भारतीय न्याय संहिता (BNS) की कई धाराओं के अंतर्गत अपराध की श्रेणी में आता है—
- धारा 196 (धर्म या समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाना),
- धारा 197 (राष्ट्रीय एकता के खिलाफ बयान),
- धारा 353(2) (जनता में अशांति फैलाने वाले बयान)।
अमिताभ ठाकुर ने यह भी कहा कि उन्होंने पहले गोमतीनगर थाना प्रभारी से एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया था, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई, जिससे यह प्रतीत होता है कि पुलिस चैनल और एंकर के पक्ष में झुकाव रख रही है।
इस आदेश के बाद अब मामला और संवेदनशील हो गया है, क्योंकि यह सीधे-सीधे मीडिया की जिम्मेदारी और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता बनाम सामाजिक सौहार्द के बीच खड़े सवालों से जुड़ा है।
