पटना/नई दिल्ली, 08 सितंबर 2025/ बिहार विधानसभा चुनाव के गरम माहौल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस नेता और विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी ने राहुल गांधी की मलेशिया यात्रा पर सवाल उठाते हुए इसे जनता से दूरी और “गुप्त बैठकों” से जोड़कर पेश किया।
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा, “लगता है बिहार की राजनीति की गर्मी और धूल कांग्रेस युवराज के लिए ज़्यादा हो गई, जो अचानक ब्रेक लेने मलेशिया रवाना हो गए। या फिर यह कोई गुप्त मुलाकात है, जिसके बारे में किसी को पता नहीं होना चाहिए?”
मालवीय ने राहुल गांधी की एक तस्वीर साझा करते हुए आगे लिखा, “जब जनता असली समस्याओं से जूझ रही है, राहुल गांधी गायब होकर छुट्टियां मनाने की कला में व्यस्त हैं।”
बीजेपी ने इस मौके पर 12 साल पुराना एक ट्वीट भी याद दिलाया, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के नाम से पीएमओ अकाउंट से पोस्ट किया गया था— “मैं श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने में खुश रहूंगा।” मालवीय ने कहा, “सोचिए, अगर पीएमओ को ऐसी बातें लिखनी पड़ी थीं, तो उस समय देश की हालत क्या रही होगी। यही फर्क है तब और अब के बीच।”
गौरतलब है कि राहुल गांधी हाल ही में तेजस्वी यादव के साथ बिहार में “वोटर अधिकार यात्रा” निकाल रहे थे, जो 1 सितंबर को समाप्त हुई। इसमें दोनों नेताओं ने चुनाव आयोग की विशेष मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया को “पक्षपाती” और “लोकतंत्र विरोधी” बताया था।
राहुल गांधी की विदेशी यात्राएँ पहले भी बीजेपी के निशाने पर रही हैं। बजट सत्र के दौरान भी बीजेपी ने उनके वियतनाम दौरों को लेकर सवाल उठाए थे। उस समय रवि शंकर प्रसाद ने कहा था कि “राहुल गांधी वियतनाम में ज्यादा समय बिता रहे हैं बजाय अपने संसदीय क्षेत्र के। आखिर वियतनाम से इतना प्रेम क्यों?”
बीजेपी ने यह भी आरोप लगाया था कि कांग्रेस नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन के राजकीय शोक काल में भी विदेश यात्रा की और इसे राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश बताई।
