दुर्ग, 08 सितम्बर 2025// जिला कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज आम नागरिकों की समस्याएँ ध्यानपूर्वक सुनीं और उनके निराकरण हेतु संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनदर्शन में इस बार 80 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें अवैध कब्ज़ा, प्रधानमंत्री आवास, भूमि सीमांकन, आर्थिक सहायता और पट्टा संबंधी माँगें शामिल थीं।
ग्रीन चौक निवासी महिला ने अपने भवन में पिछले चार वर्षों से चल रही फुटकर मदिरा दुकान खाली कराने की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि भवन जर्जर हो चुका है और किराया भी अप्रैल से अब तक नहीं मिला। इस पर कलेक्टर ने आबकारी विभाग को परीक्षण कर कार्यवाही के निर्देश दिए।
ग्राम चंगोरी के सरपंच ने उप-स्वास्थ्य केंद्र की छत मरम्मत कराने की माँग की। लगातार प्लास्टर गिरने से दुर्घटना की आशंका को देखते हुए कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निरीक्षण कर त्वरित सुधार करने को कहा।
भिलाई के रहवासियों ने हुड़को कालीबाड़ी परिसर की सरकारी भूमि पर अवैध पेड़ कटाई की शिकायत की। उन्होंने बताया कि वर्षों पुराने पेड़ों को नवरात्रि के दौरान व्यावसायिक गतिविधियों के लिए काटा जाता है। कलेक्टर ने एसडीएम भिलाई को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
ग्राम खपरी धमधा निवासी ने भूमि रिकॉर्ड में त्रुटि सुधार का आवेदन प्रस्तुत किया। उनका कहना था कि उनकी 0.96 हेक्टेयर भूमि ऑनलाइन रिकॉर्ड में केवल 0.46 हेक्टेयर दर्ज हो गई है। इस पर कलेक्टर ने तहसीलदार धमधा को जाँच कर सुधार करने के निर्देश दिए।
जनदर्शन में डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव सहित खाद्य विभाग, नगर निगम, समाज कल्याण, जिला पंचायत और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने कहा कि “जनदर्शन आम जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद का माध्यम है। हर समस्या का समयबद्ध और न्यायपूर्ण समाधान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।”
