रायपुर, 08 सितंबर 2025// मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन का वाणिज्य एवं उद्योग विभाग 11 सितंबर को बस्तर में इन्वेस्टर कनेक्ट का आयोजन करने जा रहा है। यह आयोजन न केवल बस्तर के औद्योगिक विकास का नया अध्याय खोलेगा, बल्कि स्थानीय समुदायों और युवाओं के लिए रोजगार एवं अवसरों की नई राह भी बनाएगा।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, रायपुर और टोक्यो, ओसाका, सियोल जैसे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सफल आयोजन के बाद अब सरकार निवेशकों को बस्तर तक लेकर आ रही है। इन आयोजनों के माध्यम से नवंबर 2024 से अब तक ₹6.65 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा, “हमारी सरकार बस्तर के युवाओं को वह कौशल और अवसर देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है, जिसके वे अधिकारी हैं। यह आयोजन बस्तर की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान को सहेजते हुए समृद्धि को हर घर तक पहुँचाने का प्रयास है।”
नीति की खास बातें
- छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास नीति 2024–30 के अंतर्गत ₹1000 करोड़ से अधिक निवेश करने वाली परियोजनाओं को विशेष प्रोत्साहन।
- औषधि निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण, आईटी, इलेक्ट्रॉनिक्स, एयरोस्पेस व डिफेंस क्षेत्रों को प्राथमिकता।
- पर्यटन को उद्योग का दर्जा, होटल, इको-टूरिज़्म और एडवेंचर स्पोर्ट्स परियोजनाओं पर 45% तक सब्सिडी।
- एससी/एसटी उद्यमियों और नक्सल प्रभावित परिवारों को 10% अतिरिक्त सब्सिडी।
- आत्मसमर्पित नक्सलियों को नई इकाइयों में रोजगार देने पर 5 वर्षों तक वेतन सब्सिडी।
- स्टील सेक्टर इकाइयों को 15 वर्षों तक रॉयल्टी रीइम्बर्समेंट।
इस आयोजन में देश-विदेश से 200 से अधिक निवेशक और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल होंगे। कई महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoUs) पर हस्ताक्षर की संभावना है, जो बस्तर की विकास यात्रा में ऐतिहासिक पड़ाव होगा।
बस्तर इन्वेस्टर कनेक्ट न केवल औद्योगिक निवेश का केंद्र बनेगा, बल्कि यह क्षेत्रीय विकास और सामाजिक समावेशन का भी मजबूत प्रतीक बनेगा।
