2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में धांधली के आरोपों पर बनी कांग्रेस की डॉक्यूमेंट्री को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया था कि दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने उनके SMS अभियान को रोक दिया। इन संदेशों में “हाउ द एमएच 2024 इलेक्शन वॉज स्टोलन” नामक यूट्यूब डॉक्यूमेंट्री का लिंक साझा किया जाना था।
कांग्रेस का कहना है कि जब उन्होंने महाराष्ट्र के अपने कार्यकर्ताओं को यह लिंक भेजने की अनुमति मांगी तो TRAI ने संदेश को “प्रोटेस्ट कंटेंट” बताते हुए खारिज कर दिया। लेकिन सोमवार को जारी अपने बयान में TRAI ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया।
TRAI ने स्पष्ट किया, “हम किसी भी व्यक्तिगत SMS टेम्पलेट को अप्रूव नहीं करते। जो स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है, उसमें अस्वीकृति सेवा प्रदाता (STP) की ओर से आई है, TRAI की ओर से नहीं।”
कांग्रेस प्रवक्ता प्रवीन चक्रवर्ती ने इसे “जानकारी दबाने की सोची-समझी साजिश” बताया। उन्होंने सवाल उठाया कि “गृह मंत्रालय, चुनाव आयोग और टेलीकॉम कंपनियां इतनी परफेक्ट कोऑर्डिनेशन में कैसे काम कर रही हैं? क्या यह खुद इस बात का सबूत नहीं है कि चुनाव में गड़बड़ी हुई थी?”
TRAI ने दोहराया कि बल्क SMS पर रोक या अनुमति टेलीकॉम कमर्शियल कम्युनिकेशंस कस्टमर प्रेफरेंस रेगुलेशन्स के तहत होती है। इन नियमों के अनुसार, कंटेंट की समीक्षा और ब्लॉक करने का अधिकार सेवा प्रदाता के पास होता है, न कि TRAI के पास।
यह विवाद कांग्रेस के उस लगातार अभियान का हिस्सा है जिसमें पार्टी दावा कर रही है कि 2024 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं हुईं।
