छात्रा को डंडे से पीटने और 100 उठक-बैठक कराने वाली शिक्षिका बर्खास्त, स्कूल इंचार्ज भी कार्रवाई की चपेट में

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक स्थित प्रतापगढ़ डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल में दूसरी कक्षा की छात्रा के साथ हुई क्रूरता ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया। 7 वर्षीय छात्रा समृद्धि गुप्ता को सिर्फ टॉयलेट जाने पर रोककर कक्षा में लाकर शिक्षिका ने पहले डंडे से पीटा और फिर 100 बार उठक-बैठक कराने की सजा दी।

छात्रा का वीडियो सामने आने और सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद डीएवी पब्लिक स्कूल प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई की। आरोपी शिक्षिका नम्रता गुप्ता को तुरंत नौकरी से बर्खास्त (Teacher terminated) कर दिया गया। वहीं, घटना की जानकारी समय पर क्षेत्रीय कार्यालय तक न पहुँचाने और तत्काल कार्रवाई न करने पर स्कूल के शिक्षकों के इंचार्ज को भी अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजा गया है।

छात्रा की हालत इतनी खराब हो गई कि वह अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। यह देख परिजनों ने सीतापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी शिक्षिका के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।

इस घटना से अभिभावकों और स्थानीय लोगों में गुस्सा है। उनका कहना है कि छोटी-सी गलती पर बच्चों को इतनी कठोर सजा देना न सिर्फ अमानवीय है बल्कि शिक्षा के मूल उद्देश्य को भी ठेस पहुंचाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *