महासमुंद में गांजा तस्करी प्रकरण: पटेवा थाने के चार आरक्षक सस्पेंड

महासमुंद, 07 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एसपी आशुतोष सिंह ने गांजा तस्करी मामले में लापरवाही और आरोपी से मिलीभगत के आरोप में पटेवा थाने के चार आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है। इस कार्रवाई से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।

📌 कैसे हुआ खुलासा
जानकारी के मुताबिक, आरोपी भीखम चंद्रवंशी उड़ीसा से गांजा और नकली नोट लेकर महासमुंद जिले के रास्ते से तस्करी करता था। आरोप है कि स्थानीय पुलिस की शरण में उसका यह अवैध कारोबार फल-फूल रहा था।
हाल ही में कवर्धा पुलिस ने भीखम चंद्रवंशी को गिरफ्तार किया। उसके पास से ₹500 के 15 नकली नोट बरामद हुए। पूछताछ में उसने गांजा तस्करी और पुलिस संरक्षण की पूरी कहानी उजागर कर दी।

📌 लापरवाही पर गिरी गाज
मामले के खुलते ही महासमुंद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। जांच में यह साफ हुआ कि पटेवा थाने के चार पुलिसकर्मी आरोपी को पैसे लेकर छोड़ चुके थे। इस पर कड़ा एक्शन लेते हुए एसपी ने चारों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

📌 अवैध कारोबार का जाल
बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से गांजा और नकली नोटों का अवैध कारोबार कर रहा था। पुलिस के संरक्षण की वजह से वह बच निकलता था। लेकिन कवर्धा जिले में गिरफ्तारी के बाद उसके सारे राज खुल गए और महासमुंद पुलिसकर्मियों की पोल भी।

इस पूरे मामले ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि पुलिस की मिलीभगत से अवैध कारोबार किस हद तक पनप रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *