रायपुर, 07 सितंबर 2025।
छत्तीसगढ़ के भाटापारा में पुलिस ने एक शातिर चोर रणजीत मरकाम को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी का यह मामला तब सामने आया जब हटिया-दुर्ग एक्सप्रेस के जनरल कोच में यात्रा कर रहे आईटीबीपी के जवानों का बैग चोरी हो गया।
घटना बुधवार तड़के की है। जवानों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन जांजगीर-चांपा स्टेशन पर सुबह 3 बजे के करीब पहुँची, वे सो गए। लेकिन जब ट्रेन सुबह 5:30 बजे भाटापारा स्टेशन पहुँची और उनकी नींद खुली, तो देखा कि बैग गायब था। बैग गायब होने से जवान हैरान रह गए और तुरंत ही जीआरपी को शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस की टीम ने तुरंत जांच शुरू की। चांपा से लेकर भाटापारा तक के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन किसी भी संदिग्ध की झलक नहीं मिली। इसी बीच तितली चौक के झाड़ियों से शिकायतकर्ता के दस्तावेज और कपड़े बरामद हुए। इससे पुलिस की जांच का दायरा और गहरा हुआ।
रेलवे एसएसपी श्वेता श्रीवास्तव सिन्हा ने बताया कि जीआरपी बिलासपुर की टीम ने लगातार प्रयास कर केवल 48 घंटे के भीतर आरोपी की पहचान कर ली और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रणजीत मरकाम निवासी खम्हरिया, भाटापारा के रूप में हुई।
पुलिस और जवानों के लिए यह राहत की खबर रही कि आरोपी जल्दी पकड़ में आ गया। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है कि कहीं और भी उसने ऐसी वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।
