दुर्ग, 07 सितंबर 2025।
प्रदेश के स्कूल शिक्षा, ग्रामोद्योग, विधि एवं विधायी मंत्री श्री गजेन्द्र यादव ने आज नगर के विभिन्न शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण कर उनकी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों की माली हालत, संसाधनों की कमी और भवन संधारण की जरूरतों को गंभीरता से समझा।
श्री यादव सबसे पहले जेआरडी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय परिसर का अवलोकन करते हुए ऑडिटोरियम, शौचालय और बॉक्सिंग रिंग के शेड की मरम्मत कराने का भरोसा दिलाया। इसके बाद वे चंद्रशेखर आजाद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयापारा पहुंचे, जहां तीन अतिरिक्त कक्ष और मंच पर शेड बनवाने की घोषणा की। अंत में उन्होंने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बघेरा का निरीक्षण किया और प्राथमिक शाला भवन में छह अतिरिक्त कक्ष तथा बालक-बालिका शौचालय निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

मंत्री यादव ने इस अवसर पर कहा—
“गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। बच्चों का भविष्य तभी उज्जवल होगा जब उन्हें बेहतर शैक्षणिक वातावरण और पर्याप्त संसाधन उपलब्ध होंगे।”
निरीक्षण के दौरान स्थानीय पार्षद, जनप्रतिनिधि, संस्था प्रमुख, शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्राचार्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। लोगों ने मंत्री यादव के इस पहल का स्वागत किया और कहा कि इससे न केवल शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी बल्कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी बेहतर अवसर मिलेंगे।
