AIIMS रायपुर से फरार हुआ हत्या का आरोपी करन पोर्टे, दुर्ग स्टेशन से RPF ने दबोचा

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शनिवार को पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ हत्या का आरोपी आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ गया। 26 वर्षीय करन पोर्टे उर्फ करन, जो रायपुर के मंदिर हासौद का रहने वाला है, को रविवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने दुर्ग रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक करन पोर्टे को रायपुर जेल से इलाज के लिए AIIMS रायपुर लाया गया था। वहीं से उसने पुलिस को चकमा देकर भागने की कोशिश की। शुरूआती जांच में शक जताया गया कि आरोपी हावड़ा-मुंबई गीतांजलि एक्सप्रेस (12860) से भाग निकला है। इस आधार पर गोंदिया रेलवे स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन आरोपी वहां नहीं मिला।

बाद में सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह साफ हुआ कि करन गीतांजलि एक्सप्रेस से उतरकर चेरलापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस (07051) में सवार हो गया था और दुबारा दुर्ग की ओर लौट रहा था। इस इनपुट के आधार पर दुर्ग रेलवे स्टेशन पर सतर्कता बढ़ाई गई।

RPF पोस्ट प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम ने चेरलापल्ली-रक्सौल एक्सप्रेस के जनरल कोच में दबिश दी और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में करन ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसे इलाज के बहाने AIIMS लाया गया था। बाद में मंदिर हासौद पुलिस ने उसकी पहचान की पुष्टि करते हुए बताया कि वह हत्या के गंभीर मामले में आरोपी है। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 302 और 307 के तहत मामला दर्ज है और वह रायपुर जेल में बंद था।

यह घटना न केवल पुलिस की सतर्कता पर सवाल खड़े करती है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोलती है। फिलहाल आरोपी को दोबारा जेल भेजने की तैयारी की जा रही है और उसके फरार होने के पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है।