रीवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपने मऊगंज प्रवास के दौरान क्षेत्र को 241.33 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इस अवसर पर वे मऊगंज के संयुक्त जिला कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे।
सीएम यादव कार्यक्रम में 37 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बने 16 विकास कार्यों का लोकार्पण और 203 करोड़ 83 लाख रुपये लागत के 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। इन परियोजनाओं के जरिए मऊगंज और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी।
धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे
अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री यादव बहुती प्रपात का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही वे देवतालाब स्थित शिव मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा धार्मिक आस्था और विकास योजनाओं का समन्वय लेकर आएगा।
देवतालाब स्टेडियम में होगा मुख्य कार्यक्रम
मुख्य कार्यक्रम देवतालाब स्टेडियम में आयोजित होगा। यहां मुख्यमंत्री न केवल विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे, बल्कि विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लाभ वितरण भी करेंगे। इससे बड़ी संख्या में लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
अन्य नेताओं की मौजूदगी
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल, पशुपालन एवं डेयरी राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) लखन पटेल, सांसद जनार्दन मिश्र और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक गिरीश गौतम भी शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे।
जनता में उत्साह
सीएम यादव के आगमन से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। ग्रामीणों और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इन विकास कार्यों से रोजगार और सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
