रायपुर, 06 सितम्बर 2025।
राजधानी रायपुर के टाटीबंध स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती सुरजपुर जिले के श्री विशंभर यादव से शनिवार को मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने भेंट कर उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से श्री यादव की स्थिति की जानकारी ली और उनके बेहतर उपचार के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने मरीज के परिजनों से आत्मीय बातचीत करते हुए कहा कि सरकार हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने श्री यादव की धर्मपत्नी श्रीमती उषा यादव को आश्वस्त किया कि इलाज में किसी भी प्रकार की आर्थिक बाधा नहीं आने दी जाएगी।
सड़क दुर्घटना के घायलों के लिए बड़ी मदद
मुख्यमंत्री ने मौके पर मौजूद श्री नीलू गुप्ता से भी मुलाकात की। श्री गुप्ता ने बताया कि वे और श्री विशंभर यादव दोनों एक ही सड़क दुर्घटना में घायल हुए थे। दोनों की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री ने दोनों घायलों को 5-5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि दुर्घटना जैसी कठिन घड़ी में सरकार हमेशा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों के इलाज में किसी प्रकार की कमी न हो और सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
मानवीय संवेदना का संदेश
मुख्यमंत्री का यह दौरा केवल प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि मानवीय संवेदनाओं का उदाहरण भी रहा। मरीजों और उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता और सहयोगात्मक रुख की सराहना की।
इस अवसर पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने मरीजों की स्थिति का जायजा लिया।
मुख्यमंत्री के इस कदम ने न केवल मरीजों के परिवारों को संबल दिया बल्कि पूरे प्रदेश में यह संदेश भी दिया कि जनता की तकलीफ में सरकार सदैव सहभागी और संवेदनशील है।
