दुर्ग भाजपा कार्यालय में कल सेवा पखवाड़ा कार्यशाला, 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेंगे सेवा कार्यक्रम

दुर्ग।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इसी कड़ी में दुर्ग जिला भाजपा की ओर से सेवा पखवाड़ा कार्यशाला का आयोजन कल, 7 सितंबर (रविवार) दोपहर 2 बजे जिला भाजपा कार्यालय में किया जाएगा।

कार्यशाला की अध्यक्षता जिला भाजपा अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक करेंगे। इसमें आगामी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) की रूपरेखा तय की जाएगी।

मुख्य वक्ता और कार्यक्रम का स्वरूप

जिला भाजपा अध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता महासमुंद के पूर्व सांसद चुन्नीलाल साहू और सह वक्ता भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती संध्या परगनिया होंगी।
इस दौरान सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत प्रस्तावित कार्यक्रमों के संपादन, जिम्मेदारी निर्धारण और रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा होगी।

अपेक्षित उपस्थिति

कार्यशाला में बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मौजूदगी अपेक्षित है। इनमें प्रमुख रूप से—

  • राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारी व कार्यसमिति सदस्य (जिले में निवासरत)
  • सांसद एवं विधायकगण
  • निगम/बोर्ड/मंडल अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
  • भाजपा जिला पदाधिकारी एवं पूर्व जिला अध्यक्ष
  • सभी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी व जिला अध्यक्ष-महामंत्री
  • सभी प्रकोष्ठों के संयोजक व सह-संयोजक
  • जिला पंचायत, जनपद पंचायत, नगरपालिका, नगर पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष
  • जिला पंचायत सदस्य, महापौर, सभापति, नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षदगण
  • भाजपा मंडल अध्यक्ष-महामंत्री
  • सेवा पखवाड़ा के जिला एवं मंडल टोली के सदस्य

17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा का संकल्प

यह कार्यशाला सेवा पखवाड़ा के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी का मंच होगी। इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार और सेवा कार्यों को समाज तक पहुंचाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।

जिला मीडिया प्रभारी राजा महोबिया ने बताया कि अपेक्षित श्रेणी में आने वाले सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि वे समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।