रिसाली के मरोदा सेक्टर में हुआ अनूठा वृक्षारोपण: 500 से अधिक फलदार पौधों से संवरेंगे वार्ड के रास्ते

रिसाली।
प्रकृति के संरक्षण और पर्यावरण संतुलन की दिशा में रिसाली नगर निगम के मरोदा सेक्टर-बी पॉकेट में एक अनूठी पहल हुई। “ग्रीन मरोदा क्लीन मरोदा” की थीम पर यहां 500 से अधिक फलदार वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया।

कार्यक्रम को विशेष बनाने के लिए इसे ओणम, गणेश चतुर्थी, मिलादुन्नबी और शिक्षक दिवस जैसे पावन पर्वों से जोड़ा गया। खाली और विरान पड़ी जगहों को हरा-भरा बनाने के लिए स्थानीय पर्यावरण संगठन और वार्डवासियों ने मिलकर इस नर्सरी की नींव रखी। इससे न सिर्फ हरियाली बढ़ेगी बल्कि वार्ड की सुंदरता भी निखरेगी।

कार्यक्रम में जुटे समाज के सभी वर्ग

इस वृक्षारोपण में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी, बीएसपी प्रबंधन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।

योग लंगर के संस्थापक अशोक माहेश्वरी ने कहा—
“प्रकृति की सेवा ही हम सबका धर्म है। यह गर्व की बात है कि हमारे साथी केशव बंछोर इस दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।”

प्रख्यात कलाकार दुष्यंत हरमुख ने इस पहल को अनूठा बताते हुए कहा—
“केशव बंछोर का लगाव पर्यावरण से हमेशा रहा है। उनके हर कार्यकाल में वार्ड के लोगों को नए प्रयोग देखने को मिलते हैं।”

वरिष्ठ पत्रकार और पर्यावरण प्रेमी रोमशंकर यादव ने भी आम और अमरूद के पौधे लगाए। उन्होंने कहा—
“भैया केशव बंछोर की सोच हमेशा सकारात्मक रही है। इस नर्सरी की देखभाल में हम सब भी योगदान देंगे। अन्य जनप्रतिनिधियों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।”

जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारी भी है पर्यावरण संरक्षण: बंछोर

इस अवसर पर सभापति एवं वार्ड पार्षद केशव बंछोर ने कहा कि जनता के लिए चुने गए जनप्रतिनिधि होने के नाते यह जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण, जल और समाज की भलाई के लिए शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित करें और लोगों को जागरूक कर काम करें। उन्होंने कहा कि यह पहल वार्डवासियों, निगम प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन के सहयोग से ही संभव हो पाई है।

उपस्थिति

इस आयोजन में जानकी रमैय्या, सनीर साहू, विलास बोरकर, अभय सोनी, संजय चौधरी, उत्तम वर्मा, अमृत लाल चौहान, चंद्रकांत पटेल, मनहरन वर्मा, अशोक कंगाली, व्यास नारायण बघेल, ललित वर्मा, नंदू जैन, युगल चंद्राकर, ए.के. पाण्डेय, राजेन्द्र वर्मा, संतोष राणा, ज्योति प्रकाश, अमित सिंह, नागवंशी जी, साहू जी, विमलेश शास्त्री, बबीता चौधरी, डॉ. शालिनी वर्मा, लुकेश्वरी ठाकुर, प्रिया पगारे, शोभा चंद्राकर, शशी ब्रम्हे, अरूणी वर्मा, गोकरण साहू, बिपिन बंछोर, सोमनाथ यादव सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

यह सामूहिक प्रयास न सिर्फ मरोदा सेक्टर की सूरत बदलेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए हरियाली का तोहफा भी छोड़ जाएगा।