पीएम आवास योजना में महिलाओं से ठगी करने वाली BJP नेत्री सपना सराफ गिरफ्तार

बिलासपुर। प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के नाम पर गरीब महिलाओं से ठगी करने वाली भाजपा नेत्री सपना सराफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सपना सराफ ने दो महिलाओं से 3 लाख 40 हजार रुपये की ठगी की और उन्हें फर्जी रसीदें भी थमा दीं। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

कलेक्टर जनसुनवाई में खुला मामला
पीड़ित महिलाएं उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा लंबे समय से आवास योजना का लाभ न मिलने से परेशान थीं। वे अपनी समस्या लेकर कलेक्टर संजय अग्रवाल की जनसुनवाई में पहुंचीं। यहां उन्होंने बताया कि भाजपा नेत्री सपना सराफ ने उनसे घर दिलाने के नाम पर लाखों रुपये ले लिए, लेकिन न तो घर मिला और न ही पैसा लौटा।

कलेक्टर ने तुरंत नगर निगम आयुक्त को जांच के निर्देश दिए। जांच के बाद निगम में पदस्थ बाबू सौरभ तिवारी ने सरकंडा थाने में सपना सराफ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई।

फर्जी रसीदें भी थमाईं
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि सपना सराफ ने पीड़ित महिलाओं से रुपए लेने के बाद उन्हें फर्जी रसीदें दी थीं। जब इन रसीदों की जांच निगम कार्यालय में कराई गई तो वे नकली पाई गईं। पुलिस ने इस मामले में धारा 420 (ठगी), 467 (जालसाजी), 468 (फर्जी दस्तावेज), 471 (फर्जी दस्तावेज का उपयोग) के तहत अपराध दर्ज किया है।

रिश्तों का फायदा उठाकर ठगी
जानकारी के मुताबिक, सपना सराफ राजकिशोर नगर के कल्याण बाग की रहने वाली है और पीड़ित महिलाओं उमा साहू और संतोषी विश्वकर्मा की परिचित थी। इसी विश्वास का फायदा उठाकर उसने उनसे मोटी रकम ऐंठ ली।

गिरफ्तारी के बाद बढ़ी सियासी हलचल
सपना सराफ की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि गरीबों के लिए बनी योजनाओं में इस तरह की ठगी बेहद शर्मनाक है। वहीं पुलिस ने आश्वासन दिया है कि पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।