दुर्ग, 05 सितम्बर 2025।
गणेशोत्सव के समापन अवसर पर दुर्ग नगर में स्थापित सभी छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन इस वर्ष पुलगांव-अंजोरा मार्ग स्थित शिवनाथ नदी के पुल विसर्जन स्थल पर किया जाएगा। इसी तैयारी के तहत आज कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने अधिकारियों की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। उन्होंने बताया कि बड़ी प्रतिमाओं का विसर्जन नदी के छोटे पुल के मध्य क्रेन की सहायता से किया जाएगा, जबकि छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन अंजोरा साइड पर बनाए गए विशेष स्थल पर होगा। इसके लिए प्रतिमाओं को बड़े पुल से होकर ले जाया जाएगा और पुल के अंतिम छोर पर बने मार्ग से नदी में उतारकर विसर्जन किया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि दोनों ही स्थलों पर क्रेन की सुविधा, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। वहीं पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि भीड़ प्रबंधन और यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मिनीमाता चौक से अंजोरा बायपास तक केवल विसर्जन वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अन्य वाहनों को दुर्ग-अंजोरा बायपास मार्ग का उपयोग करना होगा।
जनसुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पीडब्ल्यूडी द्वारा शिवनाथ नदी के पुराने पुल पर दोनों ओर 60 फीट की अस्थायी रेलिंग लगाई जाएगी, ताकि आने-जाने वाले लोग पूरी तरह सुरक्षित रह सकें। प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे विसर्जन के समय प्रशासन द्वारा बनाए गए मार्ग और दिशा-निर्देशों का पालन करें, जिससे श्रद्धा और शांति के साथ यह पर्व संपन्न हो सके।
📌 निरीक्षण के समय उपस्थित अधिकारीगण:
एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमित अग्रवाल, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश मिरी, एसडीएम भिलाई श्री हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव, तहसीलदार श्री प्रफुल गुप्ता, ईई सीएसपीडीएल श्री रवि दानी, सीएसपी श्री रघुनंदन राठौर सहित कई विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि बेहतर प्रबंधन और सुरक्षा इंतजाम से विसर्जन उत्सव इस बार और भी सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित होगा।
