रायगढ़ में मांड नदी बायंग एनीकट का भूमिपूजन: 100 हेक्टेयर क्षेत्र को मिलेगा सिंचाई का वरदान, सोलर संयंत्र और पाइपलाइन से होगा किसानों का सशक्तिकरण

रायगढ़, 05 सितम्बर 2025।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले के ग्राम बायंग (कछार) में किसानों के लिए नई उम्मीद का संचार करते हुए मांड नदी पर 38 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एनीकट कम काजवे निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह परियोजना न केवल सिंचाई की सुविधा बढ़ाएगी बल्कि ग्रामीणों के आवागमन को भी आसान बनाएगी। खास बात यह है कि इस परियोजना के तहत 100 हेक्टेयर क्षेत्र में सोलर संयंत्र और पाइपलाइन के जरिए सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे किसानों को आधुनिक और टिकाऊ समाधान मिलेगा।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव, वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी और महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े भी मौजूद थीं।

मुख्यमंत्री श्री साय ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए कहा—
“जब मैं रायगढ़ आता हूँ तो मुझे ऐसा लगता है जैसे मैं अपने ही परिवार से मिलने आया हूँ। आप सभी ने 20 साल तक आशीर्वाद देकर मुझे सांसद बनाकर दिल्ली भेजा। आज मुख्यमंत्री बनकर फिर से अपने परिवार के बीच आना मेरे लिए गर्व का विषय है।”

उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि धान की खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल, महतारी वंदन योजना के अंतर्गत 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रुपये की सहायता, तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण, धान बोनस और भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की मदद जैसी योजनाएँ किसानों और आम जनता के जीवन को सशक्त बना रही हैं।

मुख्यमंत्री ने साफ कहा कि—
“पीएससी घोटाले में युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले आज जेल में हैं। हमारी सरकार में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं है। हम रामलला दर्शन योजना और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा जैसी योजनाओं से आस्था और सेवा दोनों को सम्मान दे रहे हैं।”

उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने इसे बायंग गांव के लिए ऐतिहासिक दिन बताया। उन्होंने कहा कि अब गांव-गांव में प्रधानमंत्री आवास बन रहे हैं और महतारी वंदन योजना का पैसा समय पर हर महिला तक पहुँच रहा है।

वित्त मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि रायगढ़ की जनता जानती है कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हर गांव से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि किसानों को दो साल का बकाया बोनस, भूमिहीन मजदूरों के खाते में 10 हजार रुपये सालाना और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान तेजी से बन रहे हैं।

महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि आज का दिन ग्राम पंचायत कछार के लिए ऐतिहासिक है। एनीकट बनने से भू-जल संवर्द्धन, कृषि उत्पादकता और ग्रामीण समृद्धि को नई ऊँचाइयाँ मिलेंगी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए तालियों और नारों से स्वागत किया।