नागपुर पुलिस ने 15 मिनट में दबोचा छत्तीसगढ़ का डकैत व हत्यारा आरोपी

नागपुर, 04 सितम्बर 2025।
मौदा पुलिस ने गुरुवार को तेज़ी से कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में डकैती और बुज़ुर्ग की हत्या के मामले में वांछित आरोपी मेघनाथ उर्फ़ महेश शाहू (25 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी नागपुर ग्रामीण के एसपी हर्ष ए. पोद्दार के नेतृत्व में महज़ 15 मिनट के भीतर की गई, जब आरोपी भागते हुए महाराष्ट्र की सीमा में दाखिल हुआ।

सूत्रों के अनुसार, धमतरी के अर्जुनी थाना पुलिस ने नागपुर ग्रामीण पुलिस को सतर्क किया था कि आरोपी शाहू फरारी के दौरान भंडारा मार्ग से नागपुर की ओर बढ़ रहा है। सूचना मिलते ही एसपी पोद्दार ने मौदा थाने के प्रभारी निरीक्षक (PI) सरिन दुर्गे को कार्रवाई के निर्देश दिए।

पीआई दुर्गे ने तुरंत हेड कांस्टेबल प्रणय सिंह बनाफर और आरक्षकों अतुल निमबार्टे व शुभम ईश्वरकर की टीम तैयार की। शाम करीब 4 बजे पुलिस टीम ने नाग नदी के पास असोली गांव के समीप एक नीली एसयूवी को संदिग्ध पाया, जो भंडारा से नागपुर की ओर आ रही थी।

पुलिस ने जब वाहन को रुकवाने का संकेत दिया तो चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर तुरंत उसे रोक लिया। पूछताछ में युवक ने टालमटोल जवाब दिए, जिसके बाद आधार कार्ड से उसकी पहचान महेश शाहू, निवासी जुना धमतरी, के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर धमतरी पुलिस को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। शाहू पर बुज़ुर्ग की हत्या और डकैती का गंभीर मामला दर्ज है। नागपुर ग्रामीण पुलिस की इस तेज़ कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।