केंद्रीय जेल दुर्ग में दंत चिकित्सा शिविर, 150 बंदियों की हुई जांच और उपचार

दुर्ग, 04 सितम्बर 2025।
कैदखाने की दीवारों के भीतर भी इंसान की सेहत और मुस्कान उतनी ही जरूरी है जितनी बाहर। इसी सोच के साथ इंडियन डेंटल एसोसिएशन ब्रांच दुर्ग ने आज केंद्रीय जेल दुर्ग में एक दिवसीय दंत चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य बंदियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना और दंत स्वच्छता के प्रति जागरूक करना था।

शिविर में दुर्ग जिले के नामचीन दंत चिकित्सक—डॉ. सविता कब्डवाल, डॉ. श्रेणिका नाहरा, डॉ. साइली कुरैशी, डॉ. लवप्रीत कटीयार, डॉ. मयुरी राय, डॉ. रजत जैन, डॉ. सिद्धार्थ शर्मा, डॉ. शाहबाज खान और डॉ. शुभ जैन शामिल हुए। उन्होंने करीब 150 निरुद्ध बंदियों की दांतों की जांच की और जरूरत पड़ने पर उपचार भी दिया।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री मनीष सम्भाकर, सहायक जेल अधीक्षक श्री अशोक साव, फार्मासिस्ट ढाल सिंह कोसरे और पूरा जेल स्टाफ मौजूद रहा।

बंदियों को मिली नयी सीख

दंत चिकित्सकों ने केवल उपचार ही नहीं किया बल्कि बंदियों को दांतों की सफाई, सही तरीके से ब्रश करने की विधि और खानपान की आदतों पर भी मार्गदर्शन दिया। कई बंदियों ने कहा कि उन्हें पहली बार इतने विस्तार से दंत स्वास्थ्य के बारे में जानकारी मिली है।

जेल प्रशासन ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन से बंदियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे जेल से बाहर निकलने के बाद भी स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में प्रेरित होंगे।

मानवीय पहल का संदेश

यह शिविर सिर्फ एक स्वास्थ्य कार्यक्रम नहीं बल्कि मानवीय संवेदना का प्रतीक था। समाज के उस वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाना, जो अक्सर भुला दिया जाता है, अपने आप में एक सकारात्मक संदेश है।