दुर्ग, 03 सितम्बर 2025।
जिले में सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाने और सड़क हादसों की रोकथाम के लिए आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने की, वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ब्लैक स्पॉट्स और सड़क सुधार पर निर्देश
बैठक की शुरुआत पिछली बैठक की कार्यवाही की समीक्षा से हुई। इसके बाद पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, सीएमजीएसवाई, बीएसपी और विद्युत यांत्रिकी विभाग को चिन्हांकित ब्लैक स्पॉट्स, ग्रे स्पॉट्स, नालों की पुलियों की ऊंचाई, हाईमास्ट लाइट, आवारा पशुओं की व्यवस्था और पार्किंग से जुड़े कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर ने विशेष रूप से कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती बरती जाए। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि वाहन लाइसेंस निलंबन के मामलों की जानकारी यातायात पुलिस को तुरंत उपलब्ध कराई जाए, ताकि लाइसेंस निलंबन अवधि में वाहन चलाते पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जा सके।

सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए विशेष उपाय
एसएसपी विजय अग्रवाल ने जिले के संभावित दुर्घटना क्षेत्रों को चिन्हांकित कर वहां व्यापक इंतजाम करने पर जोर दिया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ने वाले सहायक मार्गों पर रम्बल्ड स्ट्रिप्स लगाने के निर्देश दिए, ताकि वाहन गति को नियंत्रित किया जा सके और दुर्घटनाएं कम हों।
महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा
बैठक में कई अहम विषयों पर निर्णय लिए गए, जिनमें शामिल हैं—
- कोसानाला पुलिया (कोहका-जुनवानी रोड) पर दोनों ओर रैलिंग निर्माण
- पुलगांव चौक पर रोटरी निर्माण व लेफ्ट टर्न फ्री करना
- नेहरू नगर चौक पर लेफ्ट टर्न फ्री और गड्ढों की मरम्मत
- रेल चौक सेक्टर-10 भिलाई में ट्रैफिक सिग्नल निर्माण
- सिरसा गेट चौक पर हाईमास्ट लाइट लगाना
- पुलगांव नाला रोड पर स्ट्रीट लाइट व्यवस्था
- बोगदा पुलिया से स्मृति नगर रोड और नेहरू नगर रोड पर अतिक्रमण हटाना
- नेहरू नगर पंचमुखी हनुमान मंदिर के सामने चारों दिशाओं में रम्बल्ड स्ट्रिप्स लगाना
इसके अतिरिक्त, आगामी नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए पैदल यात्रियों की सुविधा हेतु पुलगांव नाला ओवरब्रिज सहित सभी ओवरब्रिज पर प्रकाश व्यवस्था के लिए नगर निगम और विद्युत विभाग को समन्वित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
यातायात पुलिस की प्रस्तुति
एएसपी यातायात सुश्री ऋचा मिश्रा ने पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से जिले के ब्लैक स्पॉट्स और ग्रे स्पॉट्स पर की गई कार्यवाही और सड़क दुर्घटनाओं में आई कमी की जानकारी साझा की।
अधिकारियों की उपस्थिति
बैठक में एडीएम श्री अभिषेक अग्रवाल, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, नगर निगम भिलाई आयुक्त श्री राजीव पाण्डे, नगर निगम रिसाली आयुक्त सुश्री मोनिका वर्मा, एसडीएम भिलाई-03 श्री महेश राजपूत, आरटीओ श्री एस.एल. लकड़ा, ट्रैफिक डीएसपी और पीडब्ल्यूडी, एनएचएआई, बीएसपी, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हुए।
कलेक्टर ने सभी विभागों से अपील की कि सड़क सुरक्षा के लिए लिए गए निर्णयों पर समयबद्ध और समन्वित कार्रवाई हो, ताकि आमजन का जीवन सुरक्षित रहे।
