दुर्ग, 03 सितम्बर 2025।
जिले के नगर पंचायत पाटन में चौक-चौराहों पर अब रात के अंधेरे की जगह रौशनी बिखरी नज़र आ रही है। लोक निर्माण विभाग (विद्युत/यांत्रिकी) संभाग दुर्ग द्वारा नगर में प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए व्यापक काम किया गया है।
कार्यपालन अभियंता से मिली जानकारी के अनुसार, आत्मानंद चौक से खोरपा मार्ग तक विद्युतीकरण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इस मार्ग पर कुल 76 नग 9 मीटर ऊँचे ऑक्टैगनल पोल एवं 134 नग एलईडी लाईट लगाए गए हैं। इनसे आत्मानंद चौक के अंतर्गत सीएसईबी ऑफिस के सामने से लेकर बाजार मार्ग होते हुए खोरपा चौक तक के मार्ग को रोशन कर दिया गया है।
बाजार चौक में प्रकाश व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए शिफ्ट किए गए विद्युत पोल पर भी एलईडी लाइट लगाई गई है। अब नगर पंचायत पाटन की सभी स्ट्रीट लाइट सुचारू रूप से कार्य कर रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों और व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है।
रात के समय अक्सर अंधेरे की वजह से लोगों को बाजार और आसपास के मार्गों पर असुविधा का सामना करना पड़ता था। व्यापारियों और दुकानदारों ने नई रोशनी व्यवस्था पर खुशी जताते हुए कहा कि इससे न केवल सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि खरीदारी करने आने वालों के लिए भी सुविधाजनक माहौल बनेगा।
विभाग द्वारा आत्मानंद चौक से खोरपा मार्ग तक किए गए इस विद्युतीकरण कार्य को नगर पंचायत पाटन को हस्तांतरित कर दिया गया है। यह काम स्थानीय नागरिकों के लिए सुरक्षित और बेहतर शहरी जीवन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
