दशहरा-दीवाली पर सफर आसान: 2000 स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे, रायपुर-भोपाल के बीच इंडिगो की रोज़ाना उड़ान

रायपुर, 2 सितम्बर 2025।
त्योहारों का मौसम आते ही यात्रियों की संख्या में तेज़ी से इज़ाफा हो रहा है। इस बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे और एविएशन कंपनियों ने यात्रियों को नई सौगात देने का ऐलान किया है।

रेलवे ने दशहरा, दिवाली और छठ पर्व पर 2,000 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है, जिससे लंबे सफर पर निकलने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। वहीं हवाई यात्रा करने वालों के लिए भी खुशखबरी है।

रायपुर-भोपाल के बीच रोज़ाना उड़ान

इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर से भोपाल यात्रियों के लिए बड़ा तोहफा दिया है। अब तक यह सेवा केवल सप्ताह में तीन दिन (मंगलवार, गुरुवार और शनिवार) उपलब्ध थी, लेकिन 20 सितंबर से रायपुर-भोपाल के बीच रोज़ाना उड़ान (डेली फ्लाइट) शुरू की जाएगी।

इस फैसले से रायपुर और भोपाल के बीच व्यापारिक यात्राओं, शिक्षा से जुड़े कार्यक्रमों और पारिवारिक यात्रा करने वालों को बड़ी सहूलियत मिलेगी।

चार और शहरों से सीधी कनेक्टिविटी की तैयारी

यात्रियों को और अधिक सुविधा देने के लिए रायपुर से जयपुर, राजकोट, पटना और चंडीगढ़ के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट शुरू करने की तैयारी है। ट्रैवल्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने केंद्रीय विमानन मंत्री को पत्र लिखकर इन रूट्स पर सीधी कनेक्टिविटी की मांग रखी है।

कारोबार और समय की होगी बचत

अगर इन शहरों के लिए डायरेक्ट उड़ानें शुरू होती हैं, तो यात्रियों का समय और पैसा दोनों बचेंगे। अभी तक लोगों को दिल्ली, भोपाल या भुवनेश्वर के जरिए इन गंतव्यों तक जाना पड़ता था। सीधी उड़ान से कनेक्टिविटी स्मूथ होगी और कारोबार भी और मज़बूत होगा।

त्योहारों पर जब लोग अपनों से मिलने निकलते हैं, तब इस तरह की सौगातें उनके सफर को आसान और सुखद बना देती हैं। रेलवे और हवाई यात्रा दोनों से यह कदम यात्रियों के लिए “समय और दूरी” को और करीब लाने वाला साबित होगा।