कविता बनाम बीआरएस: पिता की पार्टी से निलंबित हुईं के. कविता, हरीश राव पर लगाए गंभीर आरोप

हैदराबाद, 2 सितम्बर 2025। तेलंगाना की सियासत में भूचाल तब आ गया जब भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने मंगलवार को पार्टी संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और एमएलसी के. कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित कर दिया।

पार्टी नेताओं टी. रविंदर राव और सोमा भारत कुमार ने बयान जारी कर कहा कि कविता के हालिया सार्वजनिक बयान “पार्टी विरोधी गतिविधियों” की श्रेणी में आते हैं और इससे संगठन की छवि को गहरी चोट पहुँची है। बयान में लिखा गया – “के. कविता का हालिया व्यवहार पार्टी को नुकसान पहुँचा रहा है। इसलिए पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया है।”

कविता के आरोप और विवाद की वजह

सोमवार को कविता ने अपने चचेरे भाई और वरिष्ठ बीआरएस नेता टी. हरीश राव (पूर्व सिंचाई मंत्री) तथा पूर्व राज्यसभा सांसद ज. संतोष कुमार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता मौजूदा मुख्यमंत्री अ. रेवंत रेड्डी के साथ मिलकर KCR के खिलाफ माहौल बना रहे हैं और भ्रष्टाचार के आरोपों के जरिए उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

कविता ने सवाल उठाया – “केसीआर पर भ्रष्टाचार का दाग क्यों लगा? क्या हरीश राव, जो पाँच साल तक सिंचाई मंत्री रहे, उस पूरे प्रकरण में ज़िम्मेदार नहीं हैं?” उन्होंने दावा किया कि इसी कारण हरीश राव को KCR की दूसरी सरकार में फिर से सिंचाई विभाग नहीं दिया गया।

उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि “मेरे पिता एक मोती की तरह पाक-साफ़ निकलेंगे। यह दुखद है कि एक बेटी को अपने पिता को इस तरह की परेशानियों से गुजरते देखना पड़ रहा है।”

निलंबन के बाद विरोध

कविता के समर्थकों ने उनकी निलंबन की खबर मिलते ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। तेलंगाना जागृति संगठन – जिसे कविता ने अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन के दौरान स्थापित किया था – के युवा उपाध्यक्ष रवि राठौड़ ने कहा, “कविता जी के साथ अन्याय हुआ है।”

परिवार और पार्टी में खींचतान

कविता और बीआरएस के बीच रिश्ते पिछले कुछ महीनों से तनावपूर्ण रहे हैं। जुलाई में पार्टी कार्यकारी अध्यक्ष और कविता के भाई के.टी. रामाराव (KTR) ने सिंगरेनी कोल माइंस यूनियन के लिए नया प्रभारी नियुक्त किया था, जहाँ पहले कविता मानद अध्यक्ष रहीं थीं। इस कदम को कविता की अनदेखी के तौर पर देखा गया।

मई में भी विवाद तब गहराया जब कविता का एक निजी पत्र, जो उन्होंने KCR को लिखा था, लीक हो गया। इसमें उन्होंने लिखा था कि “पार्टी में कुछ लोग षड्यंत्र कर रहे हैं और केसीआर के आसपास शैतान मौजूद हैं।”

हालाँकि बाद में बातचीत में कविता ने कहा था कि उनके और KTR के बीच किसी तरह का मतभेद नहीं है और उनका अपने भाई से “विशेष संबंध” है। उन्होंने यह भी कहा था कि राजनीति में महिलाओं के साथ भेदभाव अब भी मौजूद है और बीआरएस भी इससे अछूता नहीं है।

मौजूदा परिदृश्य

कविता का निलंबन न केवल बीआरएस के भीतर परिवार और गुटबाजी की पुष्टि करता है, बल्कि तेलंगाना की राजनीति में भी बड़ा संदेश देता है। पार्टी के भीतर चल रही खींचतान अब खुले तौर पर सामने आ चुकी है और इसका असर बीआरएस की साख पर पड़ना तय माना जा रहा है।