बिहार की धरती से माँ पर अभद्र टिप्पणी पर फूटे पीएम मोदी के आंसू, कहा – ‘बिहार की बेटियाँ जवाब देंगी’

नई दिल्ली, 2 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भावुक अंदाज़ में कांग्रेस-राजद गठबंधन पर बड़ा हमला बोला। मामला बिहार के दरभंगा जिले का है, जहाँ राजद-कांग्रेस की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के मंच से एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री की दिवंगत माँ पर अभद्र टिप्पणी की। वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक रिज़वी उर्फ़ राजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की महिलाओं से संवाद करते हुए इस घटना को केवल अपनी माँ का नहीं, बल्कि हर माँ, बहन और बेटी का अपमान बताया। उन्होंने कहा – “मेरी माँ का राजनीति से कोई संबंध नहीं था। उनके लिए ऐसे शब्द सुनकर मैं हिल गया। यह अपमान मेरी माँ का ही नहीं, बल्कि बिहार की हर बेटी और भारत माता का अपमान है।”

मोदी बोले कि भले ही वह व्यक्तिगत तौर पर राजद और कांग्रेस को माफ कर दें, लेकिन बिहार की महिलाएँ उन्हें कभी माफ नहीं करेंगी। प्रधानमंत्री ने महिलाओं से आह्वान किया कि वे राजद-कांग्रेस से सवाल पूछें – “हर गली और मोहल्ले से एक ही आवाज़ उठनी चाहिए कि माँ के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

उन्होंने राजद पर महिलाओं के अधिकार और सम्मान का विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछली बार बिहार की सत्ता से उसका पतन भी महिलाओं की वजह से हुआ था। “राजद ने हमेशा महिलाओं के आरक्षण का विरोध किया और उनकी प्रगति रोकने का काम किया,” मोदी ने कहा।

कांग्रेस पर वार करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पार्टी कभी पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग के व्यक्ति की प्रगति सहन नहीं कर पाती। “कांग्रेस का मानना है कि बड़े नाम वाले ही सबका भविष्य तय करेंगे। यह घमंड ही उन्हें दूसरों को गाली देने तक ले आता है।”

प्रधानमंत्री ने घटना को महिलाओं की गरिमा पर हमला बताते हुए दोहराया – “आदर पर हमला सहन नहीं होगा। राजद के अत्याचार सहन नहीं होंगे। कांग्रेस का अपमान सहन नहीं होगा। माँ का अपमान सहन नहीं होगा।”

इस पूरे संबोधन के दौरान पीएम मोदी की आवाज़ बार-बार भर्राई और आँखें नम हो गईं। उन्होंने अंत में कहा – “माँ मेरी दुनिया थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि राजनीति में मेरी माँ का भी अपमान होगा।”