रायपुर, 2 सितम्बर 2025।
नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए रायपुर पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 23 वर्षीय महिला हरप्रीत कौर उर्फ हैप्पी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से हेरोइन, एक दोपहिया वाहन और मोबाइल फोन बरामद किया है। यह इस मामले में छठी गिरफ्तारी है।
महिला पेडलर निकली मुख्य कड़ी
पुलिस जांच में सामने आया कि हरप्रीत कौर फरार आरोपी रुपिंदर उर्फ पिंडर के साथ मिलकर नशे का धंधा करती थी। वह उसी के किराए के मकान में रहती थी और सीधे तौर पर हेरोइन बेचने के साथ-साथ अन्य लोगों को भी बेचने के लिए सप्लाई करती थी। आरोपी ने विजय मोटवानी नामक तस्कर को भी नशा सप्लाई किया था। यही नहीं, हरप्रीत कौर सिंडिकेट के पैसों के लेन-देन में भी सक्रिय भूमिका निभाती थी।
पहले भी हो चुकी है बड़ी जब्ती
इससे पहले पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को पकड़ा था, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल थीं। उनसे 273.19 ग्राम हेरोइन, पांच मोबाइल और एक दोपहिया वाहन जब्त किया गया था, जिसकी कुल कीमत लगभग 57 लाख रुपये आंकी गई थी।
तकनीकी जांच से मिला सुराग
पुलिस ने तकनीकी डेटा का विश्लेषण किया और पहले से गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की। इसी आधार पर हरप्रीत कौर तक पहुंचा गया और उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अब सिंडिकेट के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।
करोड़ों की हेरोइन जब्त
अब तक रायपुर पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और लगभग 1.58 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त की है। यह कार्रवाई दिखाती है कि राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ पुलिस ने कड़ा अभियान चला रखा है।
दर्ज हुआ मामला
पुलिस ने आरोपी हरप्रीत कौर पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(बी), 21(सी), 29 और भारतीय न्याय संहिता की धारा 111 के तहत मामला दर्ज किया है।
