दुर्ग प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: अवैध प्लाटिंग का मार्ग जेसीबी से किया अवरुद्ध

दुर्ग, 01 सितम्बर 2025।
जिले में अवैध प्लाटिंग पर नकेल कसते हुए प्रशासन ने एक सख्त कदम उठाया। कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह के निर्देश पर राजस्व और नगर व ग्राम निवेश विभाग की संयुक्त टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए ग्राम खेदामारा में अवैध प्लाटिंग स्थल की ओर बनाए गए रास्ते को जेसीबी मशीन से गड्ढा खोदकर अवरुद्ध कर दिया।

कैसे हुई कार्रवाई?

जानकारी के अनुसार, भूमि स्वामी रानी सती डेवलपर्स के पार्टनर विशाल केजरीवाल आ. सुरेश द्वारा खसरा नंबर 61/1, 61/2, 61/3, 64/1, 67/1, 81/1, 86/1, 86/2, 66/1, 66/2 एवं 68/1 कुल 3.22 हेक्टेयर रकबे पर अवैध प्लाटिंग की जा रही थी। प्लॉट तक पहुँचने के लिए सड़क और नाली का निर्माण कर लिया गया था।

प्रशासन ने इस अवैध गतिविधि को रोकने के लिए प्लाटिंग स्थल तक जाने वाले मार्ग को खुदवाकर पूरी तरह बंद कर दिया। साथ ही मौके पर पंचनामा तैयार किया गया, ताकि भविष्य में किसी भी विवाद की स्थिति में स्पष्ट प्रमाण उपलब्ध रहे।

मौके पर मौजूद रहे अधिकारी और ग्रामीण

कार्रवाई के दौरान अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर श्री डिलेश्वर साहू, संयुक्त संचालक नगर तथा ग्राम निवेश श्री सूर्यभान सिंह ठाकुर, नगर निवेश अधिकारी श्री अनुप कुमार गढ़े, श्री सजल शर्मा, हल्का पटवारी श्री राजेश देशमुख, श्री सूरज जांगड़े, श्री महेश देवांगन सहित ग्रामीणजन भी मौजूद रहे।

प्रशासन का संदेश

जिला प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया है कि अवैध प्लाटिंग और बिना अनुमति के निर्माण कार्य किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियाँ न केवल कानून का उल्लंघन हैं बल्कि आम नागरिकों के साथ धोखाधड़ी भी होती है।

प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष दिखाई दिया। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह की सख्ती से भूमाफिया पर लगाम लगेगी और आम जनता को राहत मिलेगी।