रायपुर, 01 सितम्बर।
छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य को 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया का आबंटन स्वीकृत हुआ है। यह निर्णय खरीफ सीजन के बीच किसानों की बढ़ती मांग और जरूरतों को देखते हुए लिया गया है। अब किसानों को खाद की कमी का सामना नहीं करना पड़ेगा और उनकी मेहनत की फसलें सुरक्षित रहेंगी।
आपूर्ति का शेड्यूल
भारत सरकार द्वारा स्वीकृत 60 हजार टन अतिरिक्त यूरिया में से—
- सितम्बर के प्रथम सप्ताह में 20 हजार टन,
- द्वितीय सप्ताह में 35 हजार टन,
- और शेष 5 हजार टन माह के अंत तक पहुँचा दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि “राज्य सरकार किसानों की हर आवश्यकता पर संवेदनशील है। यह अतिरिक्त आबंटन खरीफ फसलों को बचाने और उत्पादन को बढ़ाने में मदद करेगा।”
खाद का भंडारण और वितरण
मार्कफेड अधिकारियों के अनुसार, 28 अगस्त की स्थिति तक राज्य में कुल 7 लाख 2 हजार 642 मीट्रिक टन यूरिया का भंडारण किया गया। इसमें सहकारी क्षेत्र में 3.91 लाख मीट्रिक टन और निजी क्षेत्र में 3.11 लाख मीट्रिक टन शामिल है। इसके विरुद्ध 6.38 लाख मीट्रिक टन यूरिया किसानों तक पहुँचाया जा चुका है।
यह आँकड़ा पिछले साल की तुलना में ज्यादा है—पिछले वर्ष इसी अवधि में 6.17 लाख मीट्रिक टन यूरिया का वितरण हुआ था। यह व्यवस्था बताती है कि इस बार आपूर्ति अधिक सुव्यवस्थित और बेहतर है।
नैनो खाद की उपलब्धता
राज्य में किसानों के लिए नैनो यूरिया और नैनो डीएपी की भी पर्याप्त व्यवस्था है।
- कुल 2.91 लाख बॉटल नैनो यूरिया का भंडारण हुआ है, जिनमें से 2.32 लाख बॉटल वितरित की जा चुकी हैं।
- इसी तरह 2.38 लाख बॉटल नैनो डीएपी संग्रहित है, जिनमें से अब तक 1.85 लाख बॉटल किसानों तक पहुँच चुकी हैं।
लक्ष्य और उपलब्धि
चालू खरीफ सीजन के लिए भारत सरकार ने 14.62 लाख टन रासायनिक खाद का लक्ष्य निर्धारित किया था। इसके विरुद्ध राज्य ने 15.64 लाख टन का भंडारण कर लिया है। अब तक किसानों को 13.19 लाख टन खाद उपलब्ध कराई जा चुकी है।
किसानों की प्रतिक्रिया
विभिन्न जिलों से जानकारी मिली है कि किसान समय पर खाद मिलने से संतुष्ट हैं। उनका कहना है कि समितियों और निजी विक्रेताओं से आसानी से खाद मिल रहा है। बुवाई और फसल प्रबंधन का कार्य अब बिना किसी रुकावट के जारी है।
केंद्र-राज्य का समन्वय
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि खाद, बीज और सिंचाई जैसी मूलभूत सुविधाएँ किसानों को प्राथमिकता से मिलेंगी। कृषि मंत्री रामविचार नेताम और राज्य के सांसदों ने हाल ही में केंद्रीय उर्वरक मंत्री जेपी नड्डा से भेंट कर किसानों की जरूरतें सामने रखी थीं। उसी का परिणाम है कि केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ को अतिरिक्त यूरिया आबंटित किया।
मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि किसानों को पर्याप्त खाद मिलने से खरीफ सीजन सुचारू रहेगा और राज्य कृषि उत्पादन में नए कीर्तिमान स्थापित करेगा।
