रायपुर, 1 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पुलिस ने रविवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया, जो खुद को इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) का अधिकारी बताकर लोगों को गुमराह करता था। मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।
घटना रविवार रात की है, जब पुलिस चंदनडीह चौक, नंदनवन जीई रोड पर नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार एक्टिवा (क्रमांक MP04YJ1386) पर सवार युवक को रोका गया। पूछताछ में उसने अपना नाम विशाल कुमार बताया। चालान से बचने के लिए उसने पुलिस के सामने खुद को IB अधिकारी बताते हुए एक पहचान पत्र (ID Card) दिखाया।
लेकिन पुलिस को यह पहचान पत्र संदिग्ध लगा। जब इसकी जांच कराई गई तो पूरा सच सामने आ गया—आईडी कार्ड पूरी तरह फर्जी था।
पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी लंबे समय से इस नकली आईडी का इस्तेमाल कर लोगों पर रौब झाड़ता और उन्हें गुमराह करता था। पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में ले लिया।
आमानाका थाना प्रभारी ने बताया कि यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी किसी बड़े गिरोह का हिस्सा तो नहीं है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 286/25 दर्ज किया है।
उस पर धारा 319(2), 336(3), 340(2) BNS व 184 MV Act के तहत केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
यह गिरफ्तारी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग हैरान हैं कि किस तरह नकली पहचान बनाकर कोई व्यक्ति इतने दिनों तक लोगों को धोखा दे रहा था।
