दंतेवाड़ा में बीजेपी नेता और संघ कार्यकर्ता के बेटे के विवाद ने मचाया बवाल, समर्थकों ने किया उपद्रव

दंतेवाड़ा, 1 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय रविवार को अचानक सियासी तनाव का गवाह बना। यहां रेलवे फाटक के पास भाजपा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम और आरएसएस कार्यकर्ता संतोष महापात्र के बेटे आशु के बीच वाहनों की पासिंग को लेकर विवाद हो गया। मामूली ओवरटेक से शुरू हुआ यह झगड़ा इतनी तेजी से बढ़ा कि शाम होते-होते माहौल गर्मा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोपहर को हुए इस विवाद को मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह शांत करा दिया। लेकिन देर शाम स्थिति बिगड़ गई, जब 50 से अधिक लोग, जो अरविंद कुंजाम के समर्थक बताए जा रहे हैं, सीधे संतोष महापात्र के घर पहुंच गए। यहां न केवल मुख्य द्वार तोड़ा गया, बल्कि गाली-गलौज करते हुए जमकर हंगामा भी किया गया।

थाना महज 200 मीटर की दूरी पर होने के बावजूद पुलिस को हालात संभालने में मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ को काबू करने में पुलिस के पसीने छूट गए। इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग दूर से ही घटनाक्रम को देखते रहे।

विवाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने पूरे मामले को और चर्चा में ला दिया है। खास बात यह है कि अब तक इस घटना पर न तो कोई एफआईआर दर्ज हुई है और न ही दोनों पक्षों ने थाना पुलिस को कोई शिकायत दी है।

इधर, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम ने सफाई देते हुए कहा—
“मैं तो बाढ़ पीड़ितों की मदद करने गया था। विवाद के बारे में बाद में पता चला और मैं मौके पर पहुंचा। जो कुछ भी हुआ, वह नहीं होना चाहिए था।”

यह विवाद अब पूरे जिले में चर्चा का विषय बन गया है और लोग इसे भाजपा और संघ की अंदरूनी खींचतान से भी जोड़कर देख रहे हैं।