वडोदरा में गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वाले युवकों का सार्वजनिक जुलूस, घुटनों के बल बैठकर मांगी माफी

वडोदरा, 1 सितम्बर 2025।
गुजरात के वडोदरा शहर में गणेश प्रतिमा पर अंडे फेंकने वाली घटना ने गणेश मंडलों और श्रद्धालुओं में गहरी नाराज़गी पैदा कर दी थी। घटना के कुछ ही घंटों बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है।

पुलिस ने आरोपियों का उनके ही मोहल्ले में सार्वजनिक जुलूस निकाला। आरोपियों की पहचान सूफियान मंसूरी और शाह नवाज उर्फ़ बदबाद कुरैशी के रूप में हुई है। परेड के दौरान दोनों के हाथ रस्सी से बाँधे गए थे और उन्हें घुटनों के बल बैठकर तथा हाथ जोड़कर लोगों से माफी माँगनी पड़ी।

यह घटना 25 अगस्त की देर रात लगभग 2:30 बजे पानीगेट इलाके के पास घटी थी। जब मंजलपुर गणेश मंडल की श्रीजी प्रतिमा की स्थापना की जा रही थी, तभी पास के मादार मार्केट की छत से अज्ञात लोगों ने मूर्ति पर अंडे फेंक दिए। इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया।

घटना के बाद से ही गणेश मंडलों में आक्रोश फैल गया था, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने किसी भी अप्रिय घटना को टाल दिया। पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों को पकड़ लिया और श्रद्धालुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे इसके लिए नई प्रतिमा की स्थापना कर दी गई।

स्थानीय लोगों के मुताबिक इस घटना में 7-8 नाबालिग और 2-3 वयस्क शामिल थे। सिटी थाने में धार्मिक भावनाओं को आहत करने और धर्म का अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है।

ध्यान देने वाली बात है कि पिछले कई वर्षों से वडोदरा में गणेशोत्सव शांति और सौहार्द के माहौल में मनाया जाता रहा है। यहाँ तक कि विसर्जन जुलूसों के दौरान भी साम्प्रदायिक एकता की मिसाल देखने को मिलती है। लोगों का कहना है कि इस घटना ने उस परंपरा को क्षति पहुँचाने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की तत्परता ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया।