दुर्ग, 31 अगस्त 2025।
राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग दुर्ग द्वारा आयोजित फिट इंडिया छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय साइकिल रैली आज उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुई। यह रैली हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति को समर्पित थी।
रैली का शुभारंभ प्रगति भवन (सिविक सेंटर) भिलाई से हुआ, जहाँ मुख्य अतिथि सांसद श्री विजय बघेल, विधायक श्री ललित चन्द्राकर, दुर्ग महापौर श्रीमती अलका बाघमार, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। अतिथियों ने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
साइकिल रैली को पूर्व विधायक श्री विनोद खंडेकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली प्रगति भवन से प्रारंभ होकर शहीद पार्क, परिवार चौक, रेल चौक, डीपीएस चौक, एसएसबी चौक होते हुए जयन्ती स्टेडियम पहुँची और पुनः प्रगति भवन पर आकर संपन्न हुई।
इस रैली में लगभग 550 बालक-बालिकाओं, खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, व्यायाम शिक्षकों और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भाग लिया। आयोजन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए टी-शर्ट, टोपी, नाश्ता और पेयजल की व्यवस्था की गई। साथ ही यातायात पुलिस, स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने विशेष सहयोग प्रदान किया।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ओलंपियन बॉक्सिंग खिलाड़ी श्री राजेंद्र प्रसाद, बीएसपी के श्री नरेन्द्र बंछोर और शिक्षक श्री नरोत्तम साहू को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों और नागरिकों को फिट इंडिया शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम का संचालन श्री प्रदीप भुवाल और नरोत्तम साहू ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री विलियम लकड़ा ने किया।
यह साइकिल रैली न केवल खेल भावना को बढ़ावा देने का माध्यम बनी, बल्कि युवाओं को फिटनेस और खेलों के महत्व का भी संदेश दिया। मेजर ध्यानचंद की स्मृति में आयोजित यह आयोजन प्रदेशभर के खिलाड़ियों और नागरिकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया।
