सीएम विष्णुदेव साय ने कहा – अमित शाह पर की गई टिप्पणी 140 करोड़ भारतीयों की अस्मिता पर हमला

रायपुर, 31 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद द्वारा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर की गई विवादित टिप्पणी को गंभीर आपराधिक कृत्य करार दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह टिप्पणी केवल एक व्यक्ति तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे देश की गरिमा और राष्ट्रीय चेतना पर सीधा प्रहार है।

उन्होंने कहा –

“यह हमला वास्तव में 140 करोड़ भारतीयों की अस्मिता और आत्मसम्मान पर है। हर देशवासी को ऐसी सोच और ऐसे बयानों का विरोध करना चाहिए।”

विपक्ष पर साधा निशाना

सीएम विष्णुदेव साय ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जब विपक्ष के पास जनता के सामने रखने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं रह जाता, तब वह देश के शीर्ष नेतृत्व पर व्यक्तिगत और अपमानजनक हमले करने लगता है। उन्होंने इसे “दूषित मानसिकता और राजनीतिक दिवालियापन” की निशानी बताया।

साय ने कहा कि जनता को सकारात्मक दिशा देने में असमर्थ नेता ऐसे बयानों के जरिए ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।

मोइत्रा के बयान पर देशभर में नाराज़गी

गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की हत्या का आह्वान करते हुए विवादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान के बाद देशभर में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं और इसे लेकर राजनीतिक हलकों में जबरदस्त उथल-पुथल मची हुई है।