रायपुर में TMC सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ FIR, अमित शाह पर विवादित बयान को लेकर हंगामा

रायपुर, 31 अगस्त 2025।
त्रिणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गई हैं। रायपुर पुलिस ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है, जिसमें आरोप है कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।

पुलिस के मुताबिक, यह मामला शनिवार को रायपुर के माना थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया। शिकायत स्थानीय निवासी गोपाल सामंतो ने की थी। FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 (धर्म, भाषा या जन्मस्थान के आधार पर वैमनस्य फैलाना) और 197 (राष्ट्रीय एकता को नुकसान पहुँचाने वाले कथन) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

बताया जा रहा है कि महुआ मोइत्रा ने यह टिप्पणी पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान प्रेस से बातचीत में की थी। उन्होंने कथित तौर पर कहा कि अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में नाकाम रहते हैं, तो “सबसे पहले अमित शाह का सिर काटकर आपकी मेज पर रख देना चाहिए।”

इस बयान के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। शिकायतकर्ता का कहना है कि रायपुर के माना कैंप क्षेत्र में 1971 से बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी रहते हैं और इस तरह की टिप्पणी उनके बीच भय और असुरक्षा का माहौल बना सकती है।

महुआ मोइत्रा ने केंद्र सरकार पर सीमा सुरक्षा की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने उनके बयान की कड़ी निंदा करते हुए उनसे सार्वजनिक माफी की मांग की है।

भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, “यह बयान घोर निंदनीय है। उनकी सदस्यता पहले भी रद्द हो चुकी है, अब क्या वह दोबारा वही गलती दोहराना चाहती हैं? देश के गृह मंत्री पर इस तरह की बात कहना बेहद आपत्तिजनक है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह बयान “अक्षम्य और अत्यंत निंदनीय” है।

इधर विवाद और बढ़ गया जब भाजपा सांसद रमेश बिधुरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया। हालांकि पोस्ट बाद में डिलीट कर दिया गया। इस पर टीएमसी ने भाजपा पर स्त्री विरोधी सोच और नफ़रत फैलाने का आरोप लगाया।

यह विवाद अब राजनीतिक टकराव का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है, जहाँ एक ओर भाजपा तीखी प्रतिक्रिया दे रही है, वहीं टीएमसी इसे “राजनीतिक प्रतिशोध” बता रही है।