रायगढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया आबकारी उपनिरीक्षक, एसीबी की बड़ी कार्रवाई

रायपुर, 31 अगस्त 2025। बिलासपुर एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने शनिवार को रायगढ़ जिले के आबकारी उपनिरीक्षक संतोष कुमार नारंग को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक शिकायत की पुष्टि के बाद की गई, जिसने पूरे विभाग में हड़कंप मचा दिया है।

धर्मजयगढ़ निवासी शिकायतकर्ता सुनीत टोप्पो ने एसीबी को बताया कि 19 अगस्त को आबकारी उपनिरीक्षक नारंग उसके गांव पंडरी महुआ स्थित मां के घर पहुंचे और परिवार पर अवैध शराब बनाने का आरोप लगाया। नारंग ने घर की तलाशी ली और टोप्पो की मां से कुछ दस्तावेजों पर जबरन हस्ताक्षर भी करवा लिए। इसके बाद उन्होंने किसी कानूनी कार्रवाई से बचाने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की।

टोप्पो ने पैसे देने से इनकार कर एसीबी से संपर्क किया। शिकायत की जांच और पुष्टि के बाद शनिवार को एसीबी ने जाल बिछाया और आबकारी उपनिरीक्षक नारंग को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसीबी की इस कार्रवाई से आम नागरिकों में राहत और भ्रष्टाचार के खिलाफ एक नई उम्मीद जगी है।