जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा से छत्तीसगढ़ के लिए निवेश के नए द्वार, खेल और ऊर्जा क्षेत्र में भी खुशखबरी

रायपुर, 31 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पहला दस दिवसीय जापान और दक्षिण कोरिया दौरा शनिवार को रायपुर हवाई अड्डे पर शानदार स्वागत के साथ संपन्न हुआ। यह यात्रा न केवल एक राजनयिक पहल साबित हुई बल्कि छत्तीसगढ़ के भविष्य को नई दिशा देने वाला कदम भी मानी जा रही है।

मुख्यमंत्री ने निवेशकों और औद्योगिक नेताओं से मुलाकात कर राज्य को उभरते हुए निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत किया। उन्होंने विशेष रूप से बस्तर और अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में उद्योगों को बढ़ावा देने पर जोर दिया, ताकि वहां रोजगार के नए अवसर तैयार किए जा सकें। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब छत्तीसगढ़ केवल खनिज और इस्पात का राज्य नहीं रहा, बल्कि यह नवाचार, तकनीक और वैश्विक साझेदारी का नया केंद्र बन रहा है।

इस बीच राजधानी रायपुर में राज्य स्तरीय निशानेबाजी चैंपियनशिप का आगाज हुआ। जिंदल समूह द्वारा लगातार 23 वर्षों से आयोजित यह प्रतियोगिता अब केवल विशेष वर्ग तक सीमित नहीं रही। हजारों युवाओं ने इसमें हिस्सा लेकर खेल को जन-जन से जोड़ दिया है। उद्घाटन पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम ने किया। प्रतियोगिता 6 सितंबर तक चलेगी जिसमें सभी जिलों के प्रतिभागी 50 मीटर, 25 मीटर और 10 मीटर रायफल-पिस्टल मुकाबलों में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। चयनित निशानेबाज आगे राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इसी बीच ऊर्जा क्षेत्र से भी बड़ी खबर आई है। राज्य सरकार ने आधी बिजली बिल योजना को पूरी तरह समाप्त किए बिना उसे युक्तिसंगत बनाया है। अब 100 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले परिवारों को ही आधी दर पर बिल मिलेगा। फिलहाल 31 लाख परिवार इस योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ के तहत राज्य ने घरेलू उपभोक्ताओं को सोलर रूफटॉप लगाने पर अतिरिक्त 30 हजार रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। इसका मकसद हर घर को सस्ती और स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराना है।

यह तीनों घटनाएं—विदेशी निवेश की संभावना, युवाओं को खेल के मंच और ऊर्जा क्षेत्र में राहत—छत्तीसगढ़ को नए युग में ले जाने की ओर संकेत कर रही हैं।