छत्तीसगढ़ में कॉलेज प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 5 सितंबर तक मिल सकेगा मौका

रायपुर, 31 अगस्त 2025।
छत्तीसगढ़ शासन ने विद्यार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। उच्च शिक्षा मंत्री टंक राम वर्मा के निर्देश पर उच्च शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश प्रक्रिया की अंतिम तिथि 5 सितंबर 2025 तक बढ़ा दी है।

पहले प्रवेश की अंतिम तिथि 14 अगस्त तय थी, लेकिन कई महाविद्यालयों में सीटें खाली रह जाने और अनेक छात्र-छात्राओं द्वारा समय पर प्रवेश नहीं ले पाने की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।

इस आदेश के बाद हज़ारों विद्यार्थियों को राहत मिली है। बिलासपुर की छात्रा कविता साहू ने कहा – “हम निजी कारणों से पहले प्रवेश नहीं ले पाए थे। अब तिथि बढ़ने से हमें पढ़ाई जारी रखने का अवसर मिलेगा।” वहीं, एक अभिभावक ने कहा – “सरकार का यह निर्णय हमारे बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करेगा।”

उच्च शिक्षा विभाग ने आदेश की प्रति सभी विश्वविद्यालयों, शासकीय महाविद्यालयों और संबंधित अधिकारियों को भेज दी है, ताकि विद्यार्थियों को समय पर जानकारी मिल सके और प्रवेश प्रक्रिया सुचारु रूप से पूरी की जा सके।