रायगढ़, 31 अगस्त 2025।
रायगढ़ ज़िले से पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने वाला एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक लव कुमार साय पर आरोप है कि वह शराब के नशे में संजय कॉम्प्लेक्स सब्ज़ी मार्केट पहुंचा और सब्ज़ी चोरी करने की कोशिश करने लगा।
घटना 29 अगस्त (शुक्रवार) की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब सब्ज़ी विक्रेताओं ने उसे रोकने की कोशिश की, तो झूमाझटकी शुरू हो गई। इसी दौरान सब्ज़ी विक्रेता बबलू पटेल ने आरक्षक का कॉलर पकड़ लिया। मौके पर मौजूद लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
FIR सब्जी विक्रेता पर, आरक्षक पर कोई कार्रवाई नहीं
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वर्दीधारी आरक्षक नशे में धुत है और सब्ज़ी विक्रेताओं से उलझ रहा है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि घटना के बाद पुलिस ने बबलू पटेल के खिलाफ ही धारा 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया, जबकि आरक्षक पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई नहीं हुई।
लोगों का आक्रोश और सवाल
पुलिस की इस कार्रवाई ने स्थानीय लोगों और व्यापारियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। लोग पूछ रहे हैं कि –
“जब वर्दी में ही चोरी और नशे की हरकत सामने आई है, तो आरक्षक को क्यों बख्शा गया? क्या पुलिस अपने ही जवान को बचाने में लगी है?”
74 वर्षीय महिला सब्ज़ी विक्रेता ने कहा – “हम तो रोज़ मेहनत से सब्ज़ी बेचते हैं। उस दिन सब्ज़ी चोरी की कोशिश करने वाला आरक्षक ही हमसे लड़ने लगा। अब उल्टा हम पर ही मामला दर्ज कर दिया गया। यह बहुत अन्याय है।”
इस घटना ने न सिर्फ पुलिस की निष्पक्षता पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि पूरे विभाग की साख पर भी दाग लगा दिया है। अब सबकी नज़रें रायगढ़ पुलिस की आगे की कार्रवाई पर टिकी हैं – क्या निष्पक्ष जांच होगी या मामला दबा दिया जाएगा?
