भिलाई, 30 अगस्त 2025।
गणेश उत्सव के मौके पर आमजन की सुरक्षा के लिए सुपेला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार आरोपी माधो लाल बाटी, रूपलाल बाटी और बाल्या भाटी, सभी निवासी चंद्रा मौर्या टाकीज़ क्षेत्र, धारदार लोहे के चाकू लहराकर लोगों को डरा-धमका रहे थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से एक-एक धारदार चाकू जब्त किया गया। पुलिस ने तीन अलग-अलग प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक पूरण लाल पनिका, राजेश तिवारी, प्रआर प्रहलाद सिंह सिरमौर, रामनारायण यदु, आरक्षक सूर्य प्रताप सिंह और दुर्गेश सिंह राजपूत की विशेष भूमिका रही।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की सख्ती से त्योहारों के दौरान शांति और सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
अपराध विवरण:
- अपराध क्रमांक 1022/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट — आरोपी माधो लाल बाटी
- अपराध क्रमांक 1023/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट — आरोपी रूपलाल बाटी
- अपराध क्रमांक 1024/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट — आरोपी बाल्या भाटी
