भिलाई, 30 अगस्त 2025।
भिलाई शहर में सक्रिय पुलिस टीम ने एक बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए महज कुछ घंटों में ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। चोरी की यह घटना नेहरू सांस्कृतिक भवन, सेक्टर-01 में घटित हुई, जहां दृष्टिकोण नाट्य संस्था के कमरे का ताला तोड़कर कीमती सामान पार कर लिया गया था।
28 अगस्त की सुबह जब संस्था के डायरेक्टर कौशल कुमार उपाध्याय पहुंचे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है और अलमारी-पेटियां बिखरी हुई हैं। जांच में सामने आया कि कमरे से एक नृत्यकलानुमा पीतल की मूर्ति, छोटे-बड़े पीतल के कप और लोहे के अन्य सामान चोरी हो चुके थे। चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 30,000 रुपये आंकी गई।
सूचना मिलने के बाद थाना भिलाई भट्टी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। मुखबिर की सूचना पर संदेहियों की घेराबंदी कर अनमोल कुजुर और अमित कुमार निषाद (दोनों निवासी राजीव नगर, खुर्सीपार, भिलाई) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल की। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी गया पूरा सामान और घटना में प्रयुक्त वाहन एक्टिवा बरामद किया।
दोनों आरोपियों को 29 अगस्त को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
इस सफल कार्यवाही में थाना भिलाई भट्टी के सहायक उप निरीक्षक पुनीत राम वर्मा, आरक्षक आशीष सिंह, संजीव ओझा और एसीसीयू टीम दुर्ग की विशेष भूमिका रही।
