रायपुर, 30 अगस्त 2025।
जापान और दक्षिण कोरिया प्रवास से लौटने के बाद मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का कंवर समाज ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री निवास में समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री हरवंश मिरी और महासचिव श्री नकुल चंद्रवंशी के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कौशिल्या साय को हार्दिक बधाई दी।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को आगामी भादो एकादशी (03 सितम्बर 2025) को आयोजित होने वाले करमा तिहार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। यह भव्य आयोजन नवा रायपुर, अटल नगर स्थित नवीन मुख्यमंत्री निवास परिसर में संपन्न होगा।
इस मौके पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कंवर समाज के उपाध्यक्ष श्री थानसिंह दीवान, कोषाध्यक्ष श्री बसंत दीवान, कार्यकारिणी सदस्य श्री शिवकुमार कंवर, महानगर इकाई के कार्यवाहक अध्यक्ष श्री मनोहर पैंकरा, सचिव श्री मनहरण चंद्रवंशी, सदस्य श्री हेमलाल कंवर सहित युवा कंवर प्रभाग के संरक्षक श्री तीरमेंद्रू सिंह कंवर एवं श्री टुकेश कंवर भी उपस्थित रहे।
कंवर समाज के प्रतिनिधियों ने विश्वास जताया कि मुख्यमंत्री साय की उपस्थिति से यह पर्व और भी विशेष व प्रेरणादायी बनेगा।
